Boney Kapoor and Anil Kapoor Fight: सलमान खान और अनिल कपूर की साल 2005 में आई फिल्म 'नो एंट्री' तो आपको याद ही होगी. कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म का 19 सालों के बाद सीक्वल बनने जा रहा है. लेकिन 'नो एंट्री' के सीक्वल ने दो भाईयों के बीच दरार पैदा कर दी है. जी हां...ऐसा हम नहीं बल्कि बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान बताया है. बोनी कपूर का कहना है कि जबसे 'नो एंट्री' की कास्टिंग सोशल मीडिया पर लीक हुई है, तभी से अनिल कपूर (Anil Kapoor) उनसे ठीक से बात नहीं कर रहे हैं. आइए, यहां जानते हैं कि आखिर पूरा माजरा क्या है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बोनी-अनिल के बीच नहीं हो रही बात!


फिल्ममेकर बोनी कपूर (Boney Kapoor Movies) ने हाल ही में जूम को एक इंटरव्यू दिया है. जहां बोनी कपूर ने कहा, 'नो एंट्री 2' की कास्टिंग की खबर ऑनलाइन लीक होने के बाद से अनिल कपूर उनसे  ठीक से बात नहीं कर रहे हैं. बोनी ने इंटरव्यू में बताया- 'इससे पहले वह अपने भाई अनिल को नो एंट्री के सीक्वल और एक्टर्स की कास्टिंग के बारे में बता पाता, वह गुस्सा हो गए क्योंकि खबर पहले ही लीक हो गई थी. इसका लीक होना दुर्भाग्यपूर्ण था, मैं जानता हूं वह नो एंट्री सीक्वल का हिस्सा बनना चाहते  थथे, लेकिन कोई जगह ही नहीं है. मैं समझाना चाहता था कि मैंने जो किया वह क्यों किया.'  


'क्रू' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर भरी उड़ान, तब्बू-करीना-कृति की फिल्म ने किया तगड़ा कलेक्शन 


नो एंट्री के सीक्वल में वरुण-अर्जुन और दिलजीत निभाएंगी लीड!


बोनी कपूर ने अपने इंटरव्यू में वरुण धवन (Varun Dhawan), अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) को कास्ट करने की वजह भी बताई है. बोनी ने कहा- 'वरुण और अर्जुन अच्छे दोस्त हैं, उनकी कैमेस्ट्री स्टोरी के तौर पर बाहर आ सकेगी और दिलजीत आज बहुत बड़े हैं. उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है, और मैं इसे आज के समय के हिसाब से बनाना चाहता था, इसलिए मैंने यह कास्टिंग की है.' बोनी ने साथ ही बताया- लेकिन इसमें उनके भाई ठीक से बात नहीं कर रहे हैं, मैं उम्मीद करता हूं कि जल्दी सब ठीक हो जाएगा. देखते हैं.' 


अरे ये क्या? Priyanka Chopra ने पैप्स के सामने Nick Jonas के लिए लचकाई कमरिया, मिनटों में वायरल हुआ Video 


'एक परछाई दिखती थी...' जब 'वीर सावरकर' के सेट पर रणदीप हुड्डा के साथ हुई भूतिया घटना