नई दिल्ली: 72वें 'कांस फिल्म फेस्टिवल' में इंटरनेश्नल सेलेब कपल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास के लुक्स छाये हुए हैं, बाहों में बाहें डाले यह केवल पूरे इवेंट की निगाहों में बसा हुआ है. लेकिन अचानक एक फोटोसेशन ले दौरान कुछ ऐसा हुआ कि इनके लुक्स से ज्यादा अब वह मूमेंट चर्चा में है. जी हां! एक बार फिर से हमारी देसी गर्ल प्रियंका के विदेशी पति निक जोनास 'बेस्ट केयरिंग हस्बेंड' का खिताब अपने नाम कर चुके हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांस के दौरान चल रहे एक इवेंट का ऐसा एक विडियो सामने आया है जिसमें प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास एक साथ फोटो क्लिक करा रहे हैं, लेकिन तभी निक को प्रियंका की ड्रेस में कुछ गड़बड़ नजर आता है. जिसे वह बड़े ही स्मार्टली ठीक करने लग जाते हैं. देखिये यह वीडियो...  



वैसे तो हमेशा ही प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की जोड़ी हमेशा अपने फैंस के दिलों पर छाई रहती है लेकिन इस बार निक ने अपने केयरिंग अंदाज से फिर साबित कर दिया है की वह 'बेस्ट केयरिंग हस्बेंड' हैं. क्योंकि जैसे ही प्रियंका पतिदेव निक की तरफ घूमीं, निक ने देर किए बिना प्रियंका की ड्रेस ठीक कर दी. 



बता दें की इस इवेंट में प्रियंका ने खूबसूरत पर्पल (लैवेंडर कलर) की फिश स्केल जैसी ड्रेस फ्लॉन्ट की थी. साथ में निक ने वेलविट का ब्लैक कलर वाला फॉर्मल आउटफिट पहना था. दोनों काफी कूल नजर आ रहे थे.


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें