Chunky Panday: अनन्या पांडे अपने रिलेशनशिप की खबरों की वजह से अक्सर चर्चा में रहती हैं. उनका नाम लंबे समय से बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर के साथ जुड़ रहा है. हालांकि, दोनों ने रिश्ते को अभी कंफर्म नहीं किया है. मगर हाल ही में चंकी पांडे ने दोनों के सवाल पर कुछ ऐसा कहा है कि लोग अनन्या और आदित्य के रिलेशनशिप को कंफर्म ही मान रहे हैं. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या बोल गए चंकी पांडे 


'लेहरन' को इंटरव्यू देते हुए चंकी पांडे से अनन्या -आदित्य से जुड़ा सवाल किया गया. उसने पूछा गया कि अनन्या अलग-अलग इंटरव्यू में आदित्य का नाम लेती दिखती हैं, तो आपको उससे कोई दिक्कत तो नहीं है. इस सवाल के जवाब में चंकी पांडे कहते हैं कि उनकी बेटी 25 साल की है और उनसे ज्यादा पैसे कमा रही है. उन्होंने कहा कि अनन्या जो भी करना चाहती है उनके पास आजादी है. उन्होंने कहा कि मैं कैसे बता सकता हूं कि उसे क्या करना चाहिए. 


जब फिल्म के लिए 90 किलो की हो गई थीं भूमि पेडनेकर, अब देती हैं अपने फिगर से टक्कर, देखें कातिलाना अंदाज



इंटीमेट सीन पर कही ये बात 


चंकी पांडे से पूछा गया कि क्या अनन्या को फिल्मों में इंटीमेट सीन करने की आजादी है. इस सवाल के जवाब में चंकी पांडे कहते हैं कि उन्हें कोई दिक्कत नहीं है. इसके बाद वो हॉलीवुड का उदाहरण देते हुए कहते हैं कि अब लोगों को इसे स्वीकार करना होगा. बता दें कि चंकी पांडे की लाडली अनन्या ने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. 



सक्सेस मिलने के बाद आयुष्मान खुराना ने दिखाए थे तेवर, ताहिरा कश्यप को दिया था छोड़


अनन्या के पापा को है उनपर गर्व


चंकी पांडे कहते हैं कि उन्हें अनन्या पर सबसे ज्यादा गर्व तब हुआ, जब उसे पहली फिल्म मिली. अनन्या को ऑडिशन के लिए बुलाया गया और मूवी मिल भी गई. साथ ही न्यूयॉर्क और एलए कॉलेजों में भी चंकी में बेटी की फीस 6 महीने तक भरी. वो चाहते थे कि कुछ भी गड़बड़ होने पर अनन्या के पास बैकअप रहे.