नई दिल्ली: पिछले काफी समय से अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म '2.0' सुर्खियों में बनी हुई है लेकिन फिल्म की रिलीज का समय बार-बार पोस्टपोन किया जा रहा था. दरअसल, फिल्म के ग्राफिक्स के काम के कारण इस फिल्म की रिलीज डेट को आगे किया जा रहा था, लेकिन हाल ही में मिली खबर के अनुसार यह फिल्म 2018 में 25 जनवरी को रिलीज की जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: समाज का मन समझने में लोगों को लगता है वक्त- अक्षय कुमार


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म को अब 25 जनवरी 2018 को रिलीज किया जाएगा. बता दें कि इसी दिन सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'अय्यारी' रिलीज होगी और यह फिल्म सिद्धार्थ की फिल्म के साथ क्लैश होगी. बता दें कि सिद्धार्थ की फिल्म 'अय्यारी' नीरज पांडे की फिल्म है. फिल्म इंडस्ट्री में नीरज पांडे और अक्षय कुमार दोनों की बॉन्डिंग काफी अच्छी है और नीरज पांडे की वजह से ही अक्षय सीरियस सिनेमा और देशभक्ति फिल्मों के सुपरस्टार बने हैं. 


यह भी पढ़ें: 'टॉयलेट- एक प्रेम कथा' की कमाई 100 करोड़ पार, अब बना यह नया रिकॉर्ड


हालांकि, पहले खबर थी कि अक्षय कुमार की यह फिल्म नीरज पांडे की फिल्म के साथ क्लैश नहीं होगी, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धार्थ ने कुछ दिनों पहले ही इसके क्लैश की बात की है. सिद्धार्थ ने माना कि इस क्लैश से वह काफी डरे हुए हैं. नीरज पांडे की फिल्म 'अय्यारी' में सिद्धार्थ और मनोज बाजपेयी आर्मी ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे, लेकिन दोनों के विचार काफी अलग होते हैं. दोनों अपनी-अपनी जगह सही होते हैं लेकिन दोनों के तरीके काफी अलग होते हैं. वहीं रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म '2.0' में अक्षय कुमार नेगेटिव रोल निभाते दिखेंगे. 


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें