Pritish Nandy को लेकर नीना गुप्ता ने ऐसा कमेंट कर दिया कि सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. एक्ट्रेस ने फिल्म प्रोड्यूसर की मौत के बाद उसे श्रद्धांजलि देने के बाद सोशल पर भर-भरके गालियां दी. हालांकि इस पोस्ट को डिलीट कर दिया. लेकिन उनका ये पोस्ट लोगों का अब ध्यान खींच रहा है.
Trending Photos
Neena Gupta Abuse Pritish Nandy: 73 की उम्र में बॉलीवुड के नामचीन फिल्म प्रोड्यूसर प्रीतिश नंदी (Pritish Nandy) ने दम तोड़ दिया. इनके निधन की खबर से हिंदी सिनेमाजगत शोक में डूबा है तो वहीं, एक एक्ट्रेस ऐसी हैं जो इनकी मौत के बाद भी खुलेआम इन्हें गालियां दे रही हैं. इन्होंने ना केवल अनुपम खेर के अपने दोस्त को खोने के दर्द वाले पोस्ट पर कमेंट किया, बल्कि उन्हें ऐसी-ऐसी बातें लिख दी कि लोगों के होश उड़ गए. हालांकि एक्ट्रेस ने अपना पोस्ट अब डिलीट कर दिया है. लेकिन चलिए आपको बताते है कि आखिर माजरा क्या है.
अनुपम खेर के पोस्ट पर नीना का तीखा कमेंट
प्रोड्यूसर प्रीतिश नंदी और अनुपम खेर (Anupam Kher) जिगरी दोस्त थे. अपने दोस्त को खोने के बाद अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर प्रीतिश को यारों का यार कहा. इसके साथ ही उनके साथ बिताए वक्त को याद किया. अनुपम के इस पोस्ट पर फैंस और कई सेलेब्स नम आंखों से प्रीतिश को श्रंद्धाजलि देने लगे. लेकिन इन सबसे अलग नीना ने ऐसा कमेंट कर दिया वो मिनटों में वायरल हो गया.
खुलेआम दे दी गाली
नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा था- 'सॉरी नो आरआईपी. आप समझ सकते हैं और इसका मेरे पास सबूत है.' इसके बाद दूसरा कमेंट करते हुए नीना ने लिखा- 'क्या आप जानते हैं...इन्होंने मेरे साथ क्या किया था. और में इन्हें खुलेआम.......कहती हूं. इन्होंने मेरे बेटी का बर्थ सर्टिफिकेट चुरा लिया था और उसे पब्लिश कर दिया था.' इस पोस्ट को करने के कुछ देर बाद ही एक्ट्रेस ने इसे डिलीट कर दिया.
क्या है मामला?
दरअसल, नीना गुप्ता ने एक पुराने इंटरव्यू में प्रीतिश नंदी से जुड़ी एक घटना बताई थी. इसमें उन्होंने कहा था कि ये बात तब की है जब प्रीतिश पत्रकार थे. इन्होंने मसाबा का बर्थ सर्टिफिकेट चुरा लिया था. एक्ट्रेस ने कहा था- 'इन्होंने रजिस्टार के दफ्तार से मेरे बेटी के बर्थ सर्टिफिकेट चुरा लिए थे. उन्होंने इस काम के लिए किसी को भेजा था. मैं अपनी बुआ के साथ रहती थी. तो उन्होंने जाकर जमा किए. उन लोगों ने बोला एक हफ्ते बाद आना बर्थ सर्टिफिकेट दे देंगे.लेकिन जब बुआ पहुंचीं तो उन्होंने कहा कि आपका कोई रिश्तेदार इसे लेकर गया.'
एक्ट्रसे ने आगे बताया- 'वो तो मैं किसी को जानती थी जो सर्टिफिकेट ले जाने वाले शख्स को जानता था. उससे पता चला था कि प्रीतिश ने किसी को भेजा और फिर आर्टिकल लिखा था. नीना ने ये भी कहा कि मैं इस बात को लोगों से छिपाना चाहती थी कि विवियन रिचर्ड्स ही मसाबा के पिता हैं. उस खबर के बाद से बॉलीवुड में गॉसिप शुरू हो गई थी.'
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.