पिज्जा देख दीवानी हो गईं करीना कपूर और कृति सेनन, रिया कपूर ने शेयर किया अनसीन मजेदार वीडियो
Kareena Kapoor Kriti Sanon Enjoy Pizza: रिया कपूर ने कुछ देर पहले एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें करीना कपूर और कृति सेनन पिज्जा खाती दिखाई दे रही हैं. आप भी देखें वीडियो.
Kareena Kapoor Kriti Sanon Enjoy Pizza: बॉलीवुड सितारे फिटनेस का बहुत ध्यान रखते हैं. पर खाने के मामले में भी उन्हें कोई टक्कर नहीं दे सकता है. कुछ देर पहले ही रिया कपूर ने ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में करीना कपूर और कृति सेनन पिज्जा खाते दिखाई दे रहे हैं. वायरल वीडियो 'क्रू' के सेट का है. एक्ट्रेस के पिज्जा खाने वाले अंदाज को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं. वीडियो मिनटों में वायरल हो गया है.
करीना कपूर और कृति सेनन की पिज्जा पार्टी
करीना कपूर और कृति सेनन की जोड़ी जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म 'क्रू' में पहली बार एक साथ दिखाई देगी. इस फिल्म में दोनों के साथ तब्बू भी दिखाई देंगी. ऐसे में रिया कपूर ने एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, जिसमें करीना कपूर और कृति पिज्जा खाती दिखाई दे रही हैं. दोनों पिज्जा खाते वक्त बहुत खुश दिखाई दे रही हैं. रिया ने साथ ही कैप्शन में लिखा कि लोग कहते हैं कि हीरोइन पार्टी नहीं करतीं. साथ ही बताया कि वो तब्बू को भी इस पार्टी में मिस कर रही हैं.
वायरल हो गया वीडियो
कुछ ही देर के अंदर यह वीडियो इंटरनेट पर छा गया है. कोई कह रहा है कि दोनों पिज्जा को देख दीवाना हो गई हैं. तो कोई कृति और करीना को फूडी कह रहा है. साथ ही कुछ फैंस ऐसे ही हैं जो 'क्रू' के लिए एक्साइमेंट जाहिर करते दिखें.
'क्रू' की रिलीज डेट
'क्रू' 29 मार्च को रिलीज हो रही है. करीना, कृति और तब्बू की जोड़ी पहली बार इस फिल्म में नजर आएगी. ग्लैमर और स्टाइल के साथ-साथ हंसी और मजाक भी इस मूवी में देखने के लिए मिलेगी.