Deepak Tijori in Trouble: कई फिल्मों में निगेटिव रोल निभा चुके दीपक तिजोरी (Deepak Tijori) के फैंस के लिए बुरी खबर है. मशहूर एक्टर के साथ उनके को-सह निर्माता ने ठगी की है. ये आरोप खुद दीपिक तिजोरी ने लगाया है. दीपक ने इस मामले की रिपोर्ट लिखवाई है जिसमें बताया गया है कि 2.6 करोड़ की ठगी का मामला है. मुंबई पुलिस ने को-प्रोड्यूसर मोहन नडार के खिलाफ मामला दर्ज किया है. दीपिका का कहना है कि मोहन ने फिल्म की लोकेशन के नाम पर उनसे ठगी की है. मोहन ने उनसे 'टिप्सी' नाम की थ्रिलर (Thriller) फिल्म बनाने के लिए उनसे पैसे लिए और धोड़ाधड़ी की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


आईपीसी की धारा 420 और 406 के तहत केस दर्ज
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दीपक तिजोरी (Deepak Tijori) और मोहन नादर ने फिल्म 'टिप्सी' को लेकर साल 2019 में एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था. दीपिक ने आरोप लगाया है कि मोहन ने ये फिल्म पूरी नहीं की और उनसे 2.6 करोड़ रुपये ले लिए. जब उससे पैसे मांगे तो चेक दिया और वो भी बाउंस हो गया. 


 



 


 


 मलाइका अरोड़ा लेटेस्ट वीडियो  उर्फी जावेद लेटेस्ट वीडियो
 सपना चौधरी लेटेस्ट वीडियो  नोरा फतेही लेटेस्ट वीडियो
 मोनालिसा लेटेस्ट वीडियो  मौनी रॉय लेटेस्ट वीडियो
 दिशा पाटनी लेटेस्ट वीडियो  जाह्नवी कपूर लेटेस्ट वीडियो
 रुबीना दिलैक लेटेस्ट वीडियो  अवनीत कौर लेटेस्ट वीडियो
 

 


 


अभी तक नहीं हुआ कोई गिरफ्तार
पुलिस ने इस पूरे मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है. फिलहाल वो अब इस मामले की पूछताछ कर रही है. 


 



 


इस फिल्म से की थी करियर की शुरुआत
दीपिक तिजोरी (Deepak Tijori) ने ज्यादा फिल्मों में निगेटिव रोल में ही नजर आते थे. साल 1988 में 'तेरा नाम मेरा नाम' फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद की फिल्मों में भी नजर आए. इतना ही नहीं रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 1' में भी नजर आए थे. इन फिल्मों में 'जो जीता वही सिकंदर', 'दो लफ्जों की कहानी', 'कभी हां कभी ना','अंजाम' के अलावा कई और फिल्में शामिल हैं. फिल्मों में एक्टिंग करने के अलावा दीपक ने साल 2003 से डायरेक्शन की ओर कदम बढ़ाया था. 


 


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे