नई दिल्ली : दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) मंगलवार शाम जेएनयू में पहुंचीं, जिसके बाद बहस का दौर शुरू हो गया. कुछ दीपिका के पक्ष में खड़े नजर आए तो कुछ लोग विपक्ष में. उन्होंने कन्हैया कुमार और JNU की अध्यक्ष आइशी घोष से मुलाकात की. वह शाम को अचानक जेएनयू कैंपस के साबरमती टी प्वाइंट पहुंची. यहां दीपिका करीब 10 मिनट तक मौजूद रहीं, लेकिन उन्होंने कोई बयान नहीं दिया. इस दौरान दीपिका के सामने ' हमको चाहिए आजादी' के नारे भी लगे, दीपिका चुपचाप समर्थन दिखा कर निकल गईं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दीपिका के जेएनयू से जाने के बाद #BoycottChhapaak ट्रेंड करने लगा. इस हैशटैग के साथ लोग ट्वीट करने लगे कि उन्होंने देश को तोड़ने वाली ताकतों का समर्थन किया है. वह भी चाहती हैं देश के टुकड़े हो जाएं. लोग उनकी 10 जनवरी को रिलीज होने वाली 'छपाक' का बायकॉट करने की मांग करने लगे. साथ ही दीपिका का एक पुराना वीडियो भी ट्रेंड करने लगा, जिसमें वह इंटरव्यू दे रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर लिख रहे हैं कि दीपिका पादुकोण दरअसल, राहुल गांधी की फैन हैं. राहुल जेएनयू की टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन करते हैं. इसलिए वह भी कर रही हैं. तभी तो देश को तोड़ने वाले नारे दीपिका के सामने लगे और दीपिका इस कार्यक्रम में शामिल हुईं.


वायरल वीडियो में दीपिका पादुकोण एक चैनल से इंटरव्यू में कहती दिख रही हैं कि मैं राजनीति के बारे में ज्यादा नहीं जानती. जो भी टीवी पर थोड़ा बहुत देखती हूं कि उसमें राहुल गांधी हैं जो हमारे देश के लिए बहुत कुछ कर रहे हैं. राहुल गांधी एक दिन प्रधानमंत्री बन जाएंगे. वो यूथ के साथ जुड़े हैं. फ्यूचर को लेकर सोचते हैं. हमारे देश के लिए वह बहुत जरूरी हैं.



#बायकॉट छपाक हैशटैग के साथ यूजर काफी एग्रेसिव दिखाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि मैं 'छपाक' देखने नहीं जा रहा. मैंने अपनी टिकट कैंसिल करवा दी हैं. एक यूजर ने लिखा कि अपनी फिल्म के प्रचार के लिए दीपिका ने देश के खिलाफ नारे सुने. एक यूजर ने लिखा कि देश में 789 यूनिवर्सिटी हैं, लेकिन दीपिका जेएनयू ही क्यों गईं. वह किसी मेडिकल संस्थान में क्यों नहीं गईं ताकि एसिड पीड़िताओं के इलाज को लेकर कुछ कह पातीं. उन्हें सिर्फ टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन करना था.


बता दें कि अपनी अपकमिंग फिल्म 'छपाक' के प्रमोशन के सिलसिले दीपिका पादुकोण मंगलवार को दिल्ली आई हुई हैं. इसी बीच फिल्म एक्ट्रेस ने शाम करीब 7:45 बजे अचानक जेएनयू पहुंचकर सबको चौंका दिया. 'छपाक' की बात करें तो फिल्म मेघना गुलज़ार द्वारा निर्देशित है और यह एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी पर आधारित है. दीपिका फिल्म में मालती नाम के एक किरदार को निभाती नजर आएंगी. दीपिका के अलावा इस फिल्म में विक्रांत मैसी भी हैं और 'छपाक' 10 जनवरी 2020 को स्क्रीन पर आएगी.


बॉलीवुड की और भी खबरें पढ़ें