नई दिल्ली: टीवी के सबसे चर्चित और विवादित शो 'बिग बॉस 11' में आज दीपिका पादुकोण की एंट्री होने वाली है. दीपिका यहां अपनी फिल्म पद्मावती के प्रमोशन के लिए आएंगी. रविवार को आने वाले वीकेंड का वार एपिसोड में दीपिका घरवालों के साथ बात-चीत करती नजर आएंगी और उन्हें एक अनोखा टास्क भी देंगी. एक ओर आज घर से बेनाफ्शा, सपना या फिर हिना में से कोई बेघर होने वाला है तो वहीं दीपिका के साथ घरवालों ने काफी मस्ती की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, हाल ही में 'बिग बॉस' का एक वीडियो सामने आया है इस वीडियो में दीपिका घर के अंदर एटर होती हुई नजर आ रही हैं और इसके बाद वह घरवालों को एक टास्क देती हैं. इस टास्क में दीपिका ने घर के लड़कों को गाना गाने या डायलॉग बोलने के लिए कहा, लेकिन उन्हें पहले हीलियम के गुब्बारे को इन्हेल करना है और इसके बाद गाना गाना है. इसके बाद क्या हुआ आप खुद ही देख लीजिए-



दीपिका पादुकोण 'बिग बॉस' के मंच पर भी सबको अपने घूमर डांस का दीवाना बनाने वाली हैं. वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक आज बेनाफ्शा घर से बेघर होने वाली हैं और उनके बेघर होने का सबसे ज्यादा असर प्रियांक पर ही पड़ने वाला है क्योंकि घर में प्रियांक और बेनाफ्शा की दोस्ती काफी अच्छी हो गई है और दोनों ही घर में एक दूसरे को सपोर्ट करते हुए नजर आते हैं. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि बेनाफ्शा के बाद प्रियांक किस तरह से इस खेल को खेलते हैं. 


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें