Dhanush Reaction On Nayanthara Open Letter: नयनतारा आज अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं. लेडी सुपरस्टार इन दिनों साउथ सुपरस्टार धनुष के साथ अपने विवाद को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. दोनों के बीच नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री ‘नयनताराः बियॉन्ड द फेरीटेल’ को लेकर विवाद चल रहा है, जो खत्म होने की जगह और बढ़ता जा रहा है. हाल ही में नयनतारा ने इस मुद्दे पर धनुष के नाम एक ओपन लेटर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था और उन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने धनुष पर आरोप लगाया था कि वे डॉक्यूमेंट्री के खिलाफ 10 करोड़ रुपये की मांग कर रहे हैं. उनके इस पोस्ट पर कई साउथ सेलेब्स का रिएक्शन भी आया था. वहीं, अब एक्ट्रेस के इस ओपन लेटर पर धनुष का रिएक्शन आया है. उनके वकील ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है. वकील ने नयनतारा और नेटफ्लिक्स को 24 घंटे का समय दिया है, नहीं तो सख्त कानूनी कदम उठाने की चेतावनी दी है. धनुष के वकील ने जो बयान दिया है, वो एक्टर के फैन पेज पर भी शेयर किया गया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. 



नयनतारा के ओपन लेटर पर आया घनुष का रिएक्शन 


इस बयान में वकील ने कहा, 'मेरे क्लाइंट (धनुष) एक फिल्ममेकर हैं और उन्हें पूरी जानकारी है कि उन्होंने फिल्म बनाने में हर एक पैसा कहां खर्च किया. नयनतारा ने कहा था कि धनुष ने किसी को बिहाइंड द सीन फुटेज शूट करने के लिए पैसे नहीं दिए, लेकिन ये बयान झूठा है. नयनतारा को इसके लिए सबूत दिखाने होंगे'. धनुष के वकील ने आगे कहा कि उन्हें विरोधी पक्ष का बयान समझ में नहीं आया, क्योंकि उन्होंने दावा किया था कि BTS फुटेज उस शख्स का था, जिसने इसे रिकॉर्ड किया. 


जबरदस्त होगी टाइगर श्रॉफ की 'बागी 4', फर्स्ट लुक में दिखा खूंखार अवतार; इस दिन बड़े पर्दे पर देगी दस्त


 


धनुष के वकील ने दी नयनतारा को सलाह 


वकील ने ये भी कहा कि वो फुटेज फिल्म बनाने वाले धनुष की थी. इसके साथ ही उन्होंने नयनतारा को सलाह दी कि वे फिल्म 'नानुम राउडी धान' से जुड़ी धनुष के कॉपीराइट का उल्लंघन करने वाली सामग्री हटा दें. अगर ऐसा नहीं किया गया तो धनुष को कानूनी कार्रवाई करनी पड़ेगी. इस मामले में 10 करोड़ रुपये के हर्जाने का दावा किया गया है, जिसमें नेटफ्लिक्स इंडिया और विपक्षी पक्ष भी शामिल हैं. 



एक्ट्रेस और नेटफ्लिक्स इंडिया को दिया अल्टीमेटम


धनुष के वकील ने आखिरी में कहा, 'नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री ‘नयनतारा बियॉन्ड द फेयरीटेल’ में जो ‘नानुम राउडी धान’ का कंटेंट है, वो मेरे क्लाइंट के कॉपीराइट का उल्लंघन कर रहा है. हम चाहते हैं कि 24 घंटे के अंदर इसे हटा लिया जाए. अगर ऐसा नहीं किया गया, तो धनुष को नयनतारा और नेटफ्लिक्स इंडिया के खिलाफ कानूनी कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा, जिसमें 10 करोड़ रुपये तक का हर्जाना मांगना भी शामिल होगा'.


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.