'पुष्पा 2', 'स्त्री 2' या 'कल्कि 2898 एडी'... 2024 में किस फिल्म के बिके सबसे ज्यादा टिकट?
Advertisement
trendingNow12567740

'पुष्पा 2', 'स्त्री 2' या 'कल्कि 2898 एडी'... 2024 में किस फिल्म के बिके सबसे ज्यादा टिकट?

Indian Film Sold Most Tickets In 2024: इस साल 2024 में बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्में रिलीज हुई, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई करते हुए कई रिकॉर्ड तोड़े और कई बनाए. लेकिन क्या आप बता सकते हैं कि इस साल किस फिल्म के सबसे ज्यादा टिकट बेचे गए? वो है...

Indian Film Sold Most Tickets In 2024

Indian Film Sold Most Tickets In 2024: इस साल 2024 में बॉक्स ऑफिस पर ‘फाइटर’, ‘स्त्री 2’, ‘सिंघम अगेन’, ‘भूल भुलैया 3’, ‘कंगुवा’, ‘महाराज’, ‘हनु मान’, ‘शैतान’ और ‘कल्कि 2898 एडी’ जैसी बड़ी और हिट फिल्में रिलीज हुईं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया और बजट से कई ज्यादा कमाई कर कई रिकॉर्ड तोड़े और बनाए. लेकिन क्या आप बता सकते हैं कि इस साल किस फिल्म के सबसे ज्यादा टिकट बेचे गए? जिसने कमाई और टिकट बिक्री के मामले में इस साल की कई हिट फिल्मों को पछाड़ दिया. 

हम यहां इस साल 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल की फिल्म एक्शन ड्रामा फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ की बात कर रहे हैं. जी हां, ये इस साल की सबसे ज्यादा ब्लॉकबस्टर फिल्म होने के साथ-साथ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन चुकी हैं. इसके साथ ही इस फिल्म के टिकट सबसे ज्यादा बिके हैं. ये हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि ऐसा ‘बुक माय शो’ का कहना है, जिन्होंने हाल में एक ईयर एंड रिपोर्ट शेयर की है, जिसमें बताया है कि 2024 में किस फिल्म की सबसे ज्यादा टिकट्स बिकी हैं.

‘पुष्पा 2: द रूल’ ने मारी बाजी 

‘बुक माय शो’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पुष्पा 2: द रूल’ इस साल की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन चुकी है. फिल्म के लिए अब तक 10.8 लाख टिकट्स की बिक्री हो चुकी है और ये अभी भी सिनेमाघरों में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने के साथ-साथ ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि बॉक्स ऑफिस पर 1 नंबर का दिन बेहद सफल रहा. इस दिन अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन,’ कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 2,’ और कई बाकी छोटे बजट की फिल्मों की रिलीज के साथ कुल 24 घंटे में 2.3 मिलियन टिकट्स बिके. 

अमीषा पटेल ने 'गदर 2' के निर्देशक पर साधा निशाना, नहीं निभाना चाहती सास का किरदार; बोलीं- '100 करोड़ रुपये मिले..'

‘पुष्पा 2’ की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

वहीं, अगर इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो ये फिल्म पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़ रही है. फिल्म ने महज 16 दिनों में ही एक रिकॉर्ड बनाया है. फिल्म ने भारत में 1000 करोड़ और वर्ल्डवाइड 1500 करोड़ का शानदार आंकड़ा पार कर लिया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने हिंदी भाषा में 632.50 करोड़ रुपये की कमाई की. वहीं, भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इसका कुल कारोबार 1000 करोड़ तक पहुंच चुका है. इस फिल्म ने पहले दिन से ही कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news