धर्मेंद्र ने मां से पूछा था, तू हमेशा जिंदा रहेगी ना, फोटो शेयर कर हुए भावुक
धर्मेंद्र की इस पोस्ट ने सभी को भावुक कर दिया. उनको भी जो मां के साथ रहते हुए भी मां को टाइम नहीं दे पाते और वे भी जिनकी मां अब उनके साथ नहीं हैं.
नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. अक्सर वह अपने फार्म हाउस की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हैं, जहां वह अधिकतर समय गुजारते हैं. अब उन्होंने इससे इतर अपनी मां की तस्वीर शेयर करते हए एक इमोशनल मैसेज लिखा है. इस फोटो और मैसेज को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. धर्मेंद्र ने इस तस्वीर के साथ मां संग बिताए एक पल को बताया है.
उन्होंने लिखा है- 'दिल से जुदा हूं. दोस्तों, कह देता हूं, छोटा था. मां से कह बैठा. तू कभी छोड़ के न जाएगी मुझे. तू हमेशा जिंदा रहेगी. सीने से लिपटा लिया मां ने. कहने लगी. तेरे नाना-नानी जिंदा हैं क्या? मैं भी तो उन बिन जिंदा हूं.' इस तरह धरम ने अपनी मां को याद किया. उनकी यह पोस्ट काफी इमोशनल थी. फैंस इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं.
इसके साथ ही धर्मेंद्र ने एक और ट्वीट किया. मेरी मां जब रहीं तब तक वही घर को चलाती रहीं. वह चाहती थीं कि मैं उनके द्वारा घर पर किए गए मासिक खर्च को जानूं, जिसे मैं इग्नोर करता था. जानता था कि वह कुछ जरूरतमंद लोगों को खर्च के पैसे दे रही हैं. वह एक महान इंसान थीं.
यह प्यार भरा संदेश आप सभी प्यारे दोस्तों के लिए है. हम सभी अपनी मां से प्यार करते हैं क्योंकि सुख की सबसे बड़ी शरणस्थली हैं, लेकिन हम अपने पिता को कभी भी नजरअंदाज नहीं कर सकते जो जहाज के कप्तान हैं और जो हमारे जीवन को सबसे सुंदर बनाने के लिए हर मामले में एक महान मार्गदर्शक हैं.
धर्मेंद्र की इस तस्वीर पर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं. कोई धर्मेंद्र और उनकी मां की पुरानी तस्वीर शेयर कर रहा है तो कोई अपनी मां के साथ फोटो शेयर कर रहा है.
-एक ने लिखा - मां सबकी जगह ले सकती हैं, लेकिन मां की जगह कोई नहीं ले सकता.
- एक अन्य ने लिखा- मां तो बस मां होती है, अपने बच्चों की जान होती है.
-मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा यारों, सुबह आँख खुली तो सर माँ के कदमों में था. एक ने लिखा मां से बढ़कर कोई नहीं है. आप जैसा स्पष्ट इंसान बॉलीवुड में और कोई नहीं.
- उसके आंचल में मुझे बहुत सुकून मिलता है, जिंदगी खुशनुमा लगती है, जीने का जुनून मिलता है.
इस तरह धर्मेंद्र की इस पोस्ट ने सभी को भावुक कर दिया. उनको भी जो मां के साथ रहते हुए भी मां को टाइम नहीं दे पाते और वे भी जिनकी मां अब उनके साथ नहीं हैं.