इस फिल्‍म में राजेश खन्ना का मिला रोल तो नशे में धुत धर्मेंद्र ने रात भर किया था निर्देशक को परेशान
Advertisement
trendingNow1571420

इस फिल्‍म में राजेश खन्ना का मिला रोल तो नशे में धुत धर्मेंद्र ने रात भर किया था निर्देशक को परेशान

सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे करण देओल (Karan Deol) फिल्‍म 'पल पल दिल के पास' (Pal Pal Dil Ke Pass) से बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहे हैं. लेकिन पोते की फिल्‍म प्रमोट करते-करते धर्मेंद्र (Dharmendra) ने अपने जमाने के एक पुराने किस्‍सा का जिक्र कर हंगामा मचा दिया है. 

 

फोटो साभार @aapkadharam/Twitter

नई दिल्‍ली: बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र (Dharmendra) इन दिनों अपने पोते करण देओल की फिल्‍मी एंट्री की तैयारी कर रहे हैं. सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे करण देओल (Karan Deol) फिल्‍म 'पल पल दिल के पास' (Pal Pal Dil Ke Pass) से बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहे हैं. लेकिन पोते की फिल्‍म प्रमोट करते-करते धर्मेंद्र (Dharmendra) ने अपने जमाने के एक पुराने किस्‍सा का जिक्र कर हंगामा मचा दिया है. धर्मेंद्र (Dharmendra) ने कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के कॉमेडी शो में खुलासा किया कि कैसे अपने जमाने की सुपरहिट फिल्‍म 'आनंद' में रोल न दिए जाने पर भड़के धर्मेंद्र ने डायरेक्‍टर को पूरी रात फोन कर परेशान किया. 

धर्मेंद्र बेटे सनी देओल (Sunny Deol)  और पोते करण देओल (Karan Deol) के साथ कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के कॉमेडी शो पर पहुंचे. इस शो पर धर्मेंद्र ने एक पुराना किस्‍सा सुनाते हुए बताया, 'ऋषि दा (निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी) ने मुझे फ्लाइट में एक कहानी सुनाई थी 'आनंद'. बेंगलुरू से आते-आते कि 'हम ऐसा कर रहे हैं, वैसा कर रहे हैं..' बाद में पता चला कि फिल्‍म शुरू हो गई राजेश (राजेश खन्ना) के साथ.' यहां मस्‍तीभरे अंदाज में धर्मेंद्र बोले, 'मैं तो फिर थोड़ी टिकाता हूं ( शराब पीना) न.. मैंने सारी रात ऋषि दा को सोने नहीं दिया. मैंने उनसे कहा, 'मुझे रोल देने वाले थे, मुझे कहानी सुनाई तो फिल्‍म उसे क्‍यों दी.' वो बार-बार मुझसे कहते रहे 'धरम सो जा, सुबह बात करते हैं.. ' उन्‍होंने फोन काट दिया, मैंने फिर फोन किया 'उसे रोल क्‍यों दे दिया..'. 

fallback

फिल्‍म 'आनंद' का एक सीन. 

धर्मेंद्र का यह पुराना किस्‍सा सुन हर कोई ठहाका लगा कर हंसने लगा. बता दें कि फिल्‍म 'आनंद' 1971 में आई थी, जिसमें राजेश खन्ना और अमिताभ बच्‍चन मुख्‍य भूमिका में थे. यह फिल्‍म उस समय की सुपरहिट फिल्‍म थी. 

बॉलीवुड की अन्‍य खबरें यहां पढ़ें

Trending news