Sonu Nigam Viral Post Truth: मशहूर सिंगर सोनू निगम ने सोशल मीडिया यूजर्स और मीडिया की आलोचना की है. इस आलोचना की वजह एक सोशल मीडिया पोस्ट है, जो फैजाबाद में भाजपा की हार के बाद सामने आई. सोशल मीडिया यूजर्स और मीडिया के वर्ग ने इसे पोस्ट को सोनू निगम का मानकर इसे वायरल किया. बता दें कि इस सप्ताह की शुरुआत में लोकसभा चुनाव (Loksabha Chunav 2024 Result) के नतीजे सामने आए, जहां बीजेपी ने कई निर्वाचन क्षेत्रों में जीत हासिल की. वहीं, बीजेपी को अयोध्या में हार का सामना करना पड़ा है, जहां राम मंदिर का निर्माण हुआ था. अब सोनू निगम के हमनाम सोनू निगम सिंह ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट किया और भाजपा का समर्थन नहीं करने के लिए यूपी के मतदाताओं की आलोचना की. इस पोस्ट के बाद सभी ने यह मान लिया कि यह कमेंट सिंगर सोनू निगम ने किया है. बस इसी बात पर अब सोनू निगम ने अपनी सफाई दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोनू सिंह निगम (Sonu Singh Nigam) सिंह ने पोस्ट किया था, ''जिस सरकार ने पूरी अयोध्या को सुंदर बनाया, नया एयरपोर्ट दिया, रेलवे स्टेशन दिया, 500 साल बाद राम मंदिर बनाया, पूरी मंदिर अर्थव्यवस्था बनाई, उस पार्टी को अयोध्या सीट के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. शर्मसार हैं अयोध्यावासी!'' मीडिया के एक वर्ग ने इस मामले में खबर चला दी कि ये पोस्ट सोनू निगम ने किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स सोनू निगम की आलोचना करने लगे. हालांकि, अब सोनू निगम ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने इस मुद्दे पर कोई कमेंट नहीं किया है. सोनू निगम ने कहा कि यही एक कारण है, जिसकी वजह से वह सात साल पहले ही एक्स को छोड़ चुके हैं. 



'अकाउंट की बेसिक जानकारी को पढ़कर जांच कैसे नहीं की'
सोनू निगम ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, ''मुझे हैरानी है कि लोग, यहां तक की समाचार चैनल भी, जिन्होंने उस सोशल मीडिया यूजर को मेरा समझ लिया. उन्होंने उस अकाउंट की बेसिक जानकारी को पढ़कर जांच कैसे नहीं की.उनके हैंडल पर लिखा है सोनू निगम सिंह और डिस्क्रिब्शन में लिखा है कि वह बिहार के एक क्राइम लॉयर हैं.''


'पाकिस्तान को 'हीरामंडी' से बहुत जलन है', शेखर सुमन बोले- पड़ोसी मुल्क के कुछ लोग...


इसी वजह ने 7 साल पहले ट्विटर छोड़ने पर किया मजबूर
सिंगर ने आगे कहा, ''यही वह वजह है, जिसने मुझे सात साल पहले ट्विटर छोड़ने पर मजबूर कर दिया था. मैं सनसनीखेज राजनीतिक कमेंट करने में विश्वास नहीं करता और मैं केवल अपने काम पर फोकस करता हूं, लेकिन यह घटना न केवल मेरे लिए, बल्कि मेरे परिवार की सुरक्षा के लिए भी चिंताजनक है.''


जब हनीमून पर अजय देवगन को सताने लगी थी 'घर की याद', बोले- मुझे बुखार है, एक्ट्रेस ने बताई कहानी


यूजर से नाम बदलने के लिए किया अनुरोध
सोनू निगम ने यह भी खुलासा किया कि उनकी टीम ने इस तरह के भ्रम से बचने के लिए उनके नाम में ऑनलाइन बदलाव करने के लिए सोशल मीडिया यूजर से संपर्क किया है. उन्होंने कहा, ''यह यूजर कुछ समय से ऐसा कर रहा है. मेरे शुभचिंतकों से उनके ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट आते रहते हैं. मेरी टीम उनके पास पहुंची और अनुरोध किया कि वह अपने हैंडल का नाम ठीक कर लें और मेरे होने का दिखावा करना बंद कर दें, क्योंकि मेरे उपनाम के इस्तेमाल से लाखों लोगों को गुमराह किया जा रहा है. मुझे यकीन है कि हम इसे ठीक करने का कोई रास्ता खोज लेंगे.''