'पाकिस्तान को 'हीरामंडी' से बहुत जलन है', शेखर सुमन बोले- पड़ोसी मुल्क के कुछ लोग...
Advertisement
trendingNow12281452

'पाकिस्तान को 'हीरामंडी' से बहुत जलन है', शेखर सुमन बोले- पड़ोसी मुल्क के कुछ लोग...

Shekhar Suman lashed out at Pakistan: एक्टर शेखर सुमन ने लोकप्रिय शो 'हीरामंडी' में नवाब जुल्फिकार के किरदार के लिए खूब प्रशंसा बटोरी. सीरीज को फैन्स का मिला-जुला रिएक्शन मिला. इसी बीच शेखर सुमन ने पाकिस्तान के लोगों पर जमकर निशाना साधा और हीरामंडी पर चर्चा करने पर उन पर सवाल उठाए.

पाकिस्तानियों पर भड़के शेखर सुमन

Shekhar Suman lashed out at Pakistan: अभिनेता शेखर सुमन को अलग-अलग तरह के किरदार निभाने के लिए जाना जाता है. एक्टर ने हाल ही में अपने हालिया शो संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' को लेकर कई बोल्ड बयान दिए हैं. अब एक लेटेस्ट इंटव्यू में शेखर सुमन ने कहा है कि पाकिस्तान के कुछ लोगों को 'हीरामंडी' से बहुत जलन है.

बॉलीवुड हंगामा के साथ इंटरव्यू में जब शेखर सुमन से 'हीरामंडी' की 'प्रामाणिकता' की आलोचना करने वाले लोगों को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने साफ किया कि संजय लीला भंसाली ने 'हीरामंडी' पर कोई डॉक्यूमेंट्री नहीं बनाई है, बल्कि उन्होंने केवल वहां से प्रेरणा ली है. 

जब हनीमून पर अजय देवगन को सताने लगी थी 'घर की याद', बोले- मुझे बुखार है, एक्ट्रेस ने बताई कहानी

'बहुत सारे मूर्ख लोग इस पर हंगामा कर रहे हैं'
शेखर सुमन ने कहा, ''बहुत सारे मूर्ख लोग इस पर हंगामा कर रहे हैं. इसके बारे में बात कर रहे हैं. ऐतिहासिक सटीकता, प्रामाणिकता और कालक्रम पर सवाल उठा रहे हैं, लेकिन भंसाली साहब अपनी डायस्टोपियन गाथाओं के लिए जाने जाते हैं. वह उस दुनिया के लिए जाने जाते हैं, जिसे वह बनाते हैं. वह एक कुशल शिल्पकार हैं. वह अपनी दुनिया बनाते हैं और वह है सिनेमा.''

'उन्होंने हीरामंडी पर कोई डॉक्यूमेंट्री नहीं बनाई'
एक्टर ने आगे कहा, ''सिनेमा पर सवाल नहीं उठाया जाना चाहिए, व्याख्या पर सवाल नहीं उठाया जाना चाहिए, क्योंकि यह उनका दृष्टिकोण है. इसे स्वीकार करें या छोड़ दें. यदि आप इसकी एक-एक चीज पर गहराई से जाना शुरू करेंगे तो... उन्होंने हीरामंडी पर कोई डॉक्यूमेंट्री नहीं बनाई है. उन्होंने बस वहां से प्रेरणा ली है.''

'सपने नहीं हकीकत बुनते हैं...' मंडी जीत के जश्न में डूबी कंगना रनौत ने पीएम मोदी के लिए किया पोस्ट

आप 'हीरामंडी' के बारे में चर्चा ही क्यों कर रहे हैं?
इसके बाद शेखर सुमन ने पाकिस्तान के लोगों पर भड़कते हुए सवाल उठाया कि वह भारतीय शो के बारे में क्यों बहस कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ''पड़ोसी मुल्क के कुछ लोग हैं, जो बहुत जल रहे हैं कि इन्होंने क्यों बना दिया? भाई आप बना लेते. और आप 'हीरामंडी' के बारे में चर्चा ही क्यों कर रहे हैं? हम आपकी फिल्मों पर बात नहीं करते.  हमें यह भी नहीं पता कि आप फिल्में बनाते हैं या नहीं.''

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shekhar Suman (@shekhusuman)

हीरामंडी स्टारकास्ट
बता दें कि शेखर सुमन के अलावा 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' में मनीषा कोईराला, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सेगल, संजीदा शेख, फरीदा जलाल, फरदीन खान, ताहा शाह और अध्ययन सुमन मुख्य भूमिकाओं में थे. यह शो नेटफ्लिक्स पर मौजूद है.

Trending news