Kangana Ranaut ने फिर साधा Diljit Dosanjh पर निशाना, एक्टर ने दिया ऐसा जवाब; कर दी बोलती बंद
दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को करारा जवाब दिया. एक्टर ने अपने मजेदार जवाब से कंगना रनौत की बोलती बंद कर दी है.
नई दिल्ली: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) किसान आंदोलन (Farmer Protest) को लकेर कई दिनों से ट्विटर पर भिड़े हुए हैं. लंबी बहस के बाद दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) चुप बैठ गए थे, लेकिन कंगना ने एक बार फिर शुक्रवार को दिलजीत पर तंज कसा था. कंगना ने एक बार फिर जुबानी जंग छेड़ दी है. अब दिलजीत ने कंगना को ट्विटर पर जवाब दिया है.
कंगना ने कही ये बात
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने ट्वीट करते हुए पूछा # Diljit_Kitthe_aa? हैशटैग ट्रेंड में आने के बाद दिलजीत (Diljit Dosanjh) ने एक्ट्रेस को जवाब दिया है. दिलजीत ने अपने जवाब से कंगना की बोलती बंद कर दी है. दरअसल, कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी तस्वीरों को साझा करते हुए एक ट्वीट किया था. उन्होंने इस ट्वीट में अपने पूरे दिन का शेड्यूल बताया था. उन्होंने लिखा कि आज 12 घंटों की शूटिंग के बाद वो एक चैरिटी फंक्शन में शामिल हुईं और #Diljit_Kitthe_aa?
कंगना (Kangana Ranaut) के इसी ट्वीट के कुछ ही समय बाद #Diljit_Kitthe_aa? ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा. ट्विटर पर इस हैशटैग के साथ कई यूजर्स ने ट्वीट किया, लेकिन अब दिलजीत का जवाब आ गया है.
दिलजीत ने दिया ऐसा जवाब
दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने लिखा, 'सुबह उठ के जिम लाया, फेर सारा दिन काम कित्ता...अब मैं सोने लगा हूं. लो पढ़ लो मेरा शेड्यूल.' उन्होंने हैशटैग्स दिया #MeraSchedule और साथ में हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा #AaJa #Aaja. दिलजीत दोसांझ के इस मजेदार जवाब पर फैन्स कंगना की चुटकी ले रहे हैं.
कंगना ने पहले भी कसे तंज
कुछ दिनों पहले कंगना रनौत और दिलजीत के बीच ट्विटर पर लंबी बहस चली थी. इस बीच कंगना ने दिलजीत को करण जौहर का पालतू बता दिया था. बता दें, दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के बीच विवाद अब काफी बढ़ गया है. दोनों ने ही सोशल मीडिया पर एक दूसरे को खूब खरी-खोटी सुनाई है. ये सारा मामला किसान आंदोलन (Farmers protest) से जुड़ा है.
ये भी पढ़ें: Farmers Protest: Diljit-Priyanka पर फूटा Kangana Ranaut का गुस्सा, बोलीं- किसानों को कर रहे गुमराह