Diljit Dosanjh Meets PM Modi: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस खास मुलाकाल की फोटो एक्टर और सिंगर ने सोशल मीडिया शेयर किया है जो वायरल हो रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्लैक कोट पैंट में दिखे सिंगर
पीएम मोदी से मिलने के लिए दिलजीत दोसांझ ब्लैक कलर का लॉग कोट उसी रंग की पैंट और उसी रंग की मैचिंग पगड़ी पहनकर पहुंचे थे. साथ ही हाथ में गुलदस्ता पकड़े दिखे. इस मुलाकात की फोटो और वीडियो को शेयर कर दिलजीत ने लिखा- 'यादगार बातचीत. आपके लिए हाइलाइस्ट.'


 



 


पीएम मोदी ने की दिलजीत की तारीफ
पीएम मोदी ने दिलजीत दोसांझ की आवाज और गायकी दोनों की तारीफ की. पीएम मोदी ने कहा- 'जब हिंदुस्तान के गांव का लड़का दुनिया में नाम रौशन करता है तो काफी अच्छा लगता है. आपके परिवार ने आपका नाम दिलजीत रखा तो आप लोगों के दिलों को जीतते ही चले जाते हो. तभी दिलजीत ने कहा कि हम लोग पढ़ते थे कि मेरा भारत महान. लेकिन जब मैं कॉन्सर्ट के दौरान कई शहरों में घूमा तो पता चला कि क्यों कहते हैं मेरा भारत महान. इस पर मोदी जी ने कहा सचमुच में भारत की विशालता अपने आप में बड़ी शक्ति है.'


3 घंटे कार चलाकर स्वीडन पहुंचीं तृप्ति डिमरी, दिखाया ऐसा नजारा....उनसे ज्यादा हो रहे बैकग्राउंड के चर्चे



 


योग पर की बात


इस दौरान दिलजीत ने योग पर बात की. इन्होंने कहा कि 'भारत में जो सबसे बड़ा जादू है वो योग है. इस पर पीएम मोदी ने कहा कि जिसने योग को अनुभव किया है वो उस ताकत जानता है. तभी दिलजीत ने पीएम मोदी से कहा कि हमारे लिए प्रधानमंत्री बहुत बड़ा पद है. लेकिन कई बार जो उसके पीछे मां और इंसान होता है वो कही रह जाता है. क्योंकि ये औहदा बहुत बड़ा है. जब आप अपनी मां को लेकर और गंगा मइया को लेकर कुछ कहते हैं तो वो दिल तक पहुंचता है. ये दिल से बात निकली है तभी दिल तक पहुंची है.' इसके बाद दिलजीत एक पंजाबी गाना गुनगुनाते हैं. जिसे सुनकर प्रधानमंत्री मंत्रमुग्ध हो जाते हैं.


 


 


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.