नया साल शुरू होते ही कपूर खानदान से जुड़ी बुरी खबर, परिवार के सबसे करीबी की अचानक मौत
Advertisement
trendingNow12590122

नया साल शुरू होते ही कपूर खानदान से जुड़ी बुरी खबर, परिवार के सबसे करीबी की अचानक मौत

Dr. Rustom Soonawala Passes Away: कपूर खानदान के इस करीबी की मौत हो गई है. इस खबर ने कपूर फैमिली को हिलाकर कर दिया है. खास बात है ये शख्स कई सालों से इस फैमिली के साथ एकदम परिवार की तरह जुड़ा हुआ था.

 

करिश्मा, डॉ रुस्तम सूनावाला और करीना

Dr Rustom Soonawala Died: कपूर खानदान से जुड़ी शॉकिंग खबर है. नए साल की शुरुआत होते ही कपूर खानदान से सालों से जुड़े एक शख्स की मौत हो गई है. ये वो शख्स है जो कपूर खानदान के लिए परिवार के हिस्सा की तरह बन गया था. इन्होंने ना केवल करीना और करिश्मा बल्कि रणबीर कपूर से लेकर बेबी राहा तक को इस दुनिया में लाने में अहम भूमिका निभाई थी. ये ना केवल कपूर खानदान बल्कि कई बॉलीवुड सितारों के फेवरेट गायनी रहे हैं डॉ रुस्तम सूनावाला. इनका निधन हो गया है.

95 साल की उम्र में तोड़ा दम
डॉ रुस्तम सूनावाला बॉलीवुड के फेवरेट गायनी हैं. इन्हें साल 1991 में पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है. रिपोर्ट्स की मानें तो ये लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे जिसके बाद इन्होंने रविवार को दुनिया से अलविदा कह दिया. खास बात है कि ना केवल करीना और करिश्मा की मां बबीता की डिलीवरी इन्होंने करवाई बल्कि नीतू कपूर की डिलीवरी भी इन्होंने ही करवाई थी.

 

पायल कपाड़िया की फिल्म के हाथ से निकला गोल्डन अवॉर्ड, इस फिल्म ने दी मात

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KHAKI Lab (@khakilab)

 

 

आलिया की भी करवाई डिलीवरी
साल 2022 में आलिया और रणबीर प्यारी सी बेटी राहा के पेरेंट्स बने थे. ऐसे में आलिया के भी डॉ रुस्तम सूनावाला गायनी थे. इन्होंने ही आलिया की डिलीवरी करवाई और राहा का इस दुनिया में सबसे पहले वेलकम इन्होंने ही किया था. इतना ही नहीं इनके बेटे फिरोज सूनावाला ने करीना की डिलीवरी करवाई थी और जेह और तैमर को लेकर आए थे. इस तरह से डॉ रुस्तम सूनावाला बॉलीवुड के फेवरेट गायनेकोलॉजिस्ट बन गए थे. पेशेंट्स के मुताबिक डॉ सूनावाला काफी पेशेंस वाले थे और अपने पेशेंट की काफी केयर भी करते थे. 

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. 

Trending news