आखिर क्यों शक्ति कपूर ने अर्चना पूरन सिंह को ऑफर किए थे 50,000? सालों बाद खोला राज; बोलीं- 'बड़ी रकम..'
Advertisement
trendingNow12589520

आखिर क्यों शक्ति कपूर ने अर्चना पूरन सिंह को ऑफर किए थे 50,000? सालों बाद खोला राज; बोलीं- 'बड़ी रकम..'

Archana Puran Singh: अर्चना पूरन सिंह ने 80 और 90 के दशक में कई बॉलीवुड स्टार्स के साथ काम किया है, जिनके साथ उनकी काफी अच्छी दोस्ती भी है. उन्हीं में से एक शक्ति कपूर भी हैं. हाल ही में अर्चना ने अपने व्लॉग में एक बड़ा खुलासा किया जब एक्टर ने उनको 50,000 रुपये उधार देने का ऑफर किया था. 

Archana Puran Singh Shakti Kapoor

Archana Puran Singh Shakti Kapoor: अर्चना पूरन सिंह ने अपने करियर की शुरुआत 1980 में किया था, लेकिन उन्हें पहचान 90 के दशक में मिली. अर्चना ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया. साथ ही उन्होंने कई बॉलीवुड स्टार्स के साथ भी काम किया. जिनके साथ उनकी काफी अच्छी दोस्ती भी है. उन्हीं में से एक शक्ति कपूर भी हैं. इन दिनों अर्चना कपिल शर्मा के नेटफ्लिक्स शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल' शो का हिस्सा हैं. 

साथ ही उन्होंने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की है. जहां वो अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर 'द ग्रेट इंडियन कपिल' शो जुड़े किस्से और BTS सीन शेयर करती हैं. हाल ही उन्होंने शो के सेट से अपने यूट्यूब व्लॉग में एक किस्सा शेयर किया है. ये वीडियो उस एपिसोड का है जिसमें शक्ति कपूर, गोविंदा और चंकी पांडे शामिल हुए थे. इस दौरान अर्चना ने बताया कि शक्ति कपूर ने उनकी मदद की थी जब वे फ्लैट खरीदने की कोशिश कर रही थीं.  

अपना घर खरीदना चाहती थी अर्चना 

व्लॉग में शक्ति कपूर ने मजाक में कहा कि अर्चना पहले ही तीन बंगले खरीद चुकी हैं और अब चौथे की बातचीत कर रही हैं. इस पर अर्चना ने हंसते हुए कहा, 'नजर न लगा तू'. शक्ति ने जवाब दिया, 'मेरी नजर आपको लग ही नहीं सकती'. इसके बाद अर्चना ने वो किस्सा याद किया जब शक्ति ने फ्लैट खरीदने के लिए उन्हें 50,000 रुपये उधार देने का ऑफर किया था. उन्होंने कहा, 'मैं ये बात कभी नहीं भूल सकती'. 

खूबसूरती बरकरार रखने के लिए दूध से नहाती है ये हसीना? इनके आगे फेल है अनन्या-सुहाना; 49 की उम्र में भी लगती हैं कमाल

जब शक्ति कपूर ने ऑफर किया थे 50 हजार 

उन्होंने बताया, 'जब मैं फ्लैट खरीद रही थी, तो शक्ति ने मुझे 50,000 रुपये उधार देने का ऑफर दिया था. उस समय ये रकम बहुत बड़ी बात थी'. एपिसोड में चंकी पांडे ने भी शक्ति कपूर से जुड़ी एक मजेदार कहानी साझा किया था. उन्होंने कहा कि 90 के दशक में जब शक्ति ने विलेन के रोल्स में अपनी जगह बना ली थी, तो उन्होंने एक नए एक्टर को 50,000 रुपये भेजे थे. वे नहीं चाहते थे कि वो नया एक्टर विलेन बने. 

शक्ति कपूर का वर्कफ्रंट 

शक्ति ने उस एक्टर से कहा कि वो उसे हीरो बनाएंगे, बस वो विलेन का रोल न करे. चंकी के मुताबिक, वो एक्टर दो साल तक घर पर बैठा रहा. शक्ति ने इस पर जवाब दिया, 'ये झूठ है. ये झूठ बोल रहा है'. वहीं, अगर शक्ति कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने 1975 में अपनी शुरुआत की थी और वे अब तक 700 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. उनको आखिरी बार संदीप रेड्डी वंगा की फिल्म 'एनिमल' में नजर आए थे. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news