टॉप 50 एशियन सेलिब्रेटिज की लिस्ट में दिलजीत दोसांझ बने नंबर 1, शाहरुख खान को पछाड़ा
ब्रिटेन की 2024 दक्षिण एशियाई सेलिब्रिटी सूची में दिलजीत दोसांझ ने नंबर वन जगह बनाई है. उन्होंने शाहरुख खान को भी पछाड़ दिया है. पिछले साल इस सूची में अभिनेता शाहरुख खान शीर्ष पर रहे थे.
सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ वैसे तो इन दिनों अपने कॉन्सर्ट की वजह से छाए हुए हैं. इस बीच उन्होंने एक और उपलब्धि हालिस की है. उन्होंने शाहरुख खान को भी पीछे छोड़ दिया है. बुधवार को लंदन में पॉपुलर ‘2024 की दुनिया की टॉप 50 एशियाई हस्तियों’ की ब्रिटिश सूची में शीर्ष पर रहे. पिछले साल इस सूची में अभिनेता शाहरुख खान शीर्ष पर रहे थे.
दिलजीत दोसांझ ने ब्रिटेन के ‘ईस्टर्न आई’ द्वारा प्रकाशित सूची के 2024 में सिनेमा, टेलीविजन, संगीत, कला और साहित्य की दुनिया की अंतरराष्ट्रीय प्रतिभाओं को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया. दोसांझ ने फिल्मों के लिए कई सफल गीत गाए हैं और बीते सालों में उनकी इंटरनेशनल म्यूजिक फेस्टिवल में लोकप्रियता बढ़ी है.
तीसरे नंबर पर अल्लू अर्जुन
इस लिस्ट में भारतीय मूल की पॉप सुपरस्टार चार्ली एक्ससीएक्स दूसरे स्थान पर रहीं. सूची में तीसरे स्थान पर एक्टर अल्लू अर्जुन रहे जिन्होंने वर्ष की सबसे सफल भारतीय फिल्म ‘पुष्पा: द रूल’ के जरिए बॉक्स-ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़ दिए और अपने देश में सिनेमा के परिदृश्य को बदल दिया.
प्रियंका चोपड़ा को भी मिला स्थान
एक्टर और फिल्ममेकर देव पटेल चौथे स्थान पर रहे जिन्होंने हिट फिल्म ‘मंकी मैन’ में लेखन, निर्देशन, निर्माण और अभिनय करके हॉलीवुड के एक शक्तिशाली कलाकार के रूप में अपनी जगह पक्की कर ली. ग्लोबल प्रियंका चोपड़ा जोनास पांचवें, तमिल फिल्मों के एक्टर विजय छठे और गायक अरिजीत सिंह सातवें स्थान पर रहे.
पाकिस्तानी एक्ट्रेस भी टॉप 10 में शामिल
ऑस्ट्रेलियाई एक्ट्रेस गेराल्डिन विश्वनाथन, पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर और ब्रिटिश अभिनेत्री सिमोन एश्ले इस वर्ष की शीर्ष 10 हस्तियों में शामिल हैं. सूची में शामिल सबसे अधिक उम्र के कलाकार 82 वर्षीय अमिताभ बच्चन (26वां स्थान) हैं और सबसे युवा कलाकार 17 वर्षीय अभिनेत्री नितांशी गोयल (42वां स्थान) हैं, जिन्हें भारत की आधिकारिक ऑस्कर प्रविष्टि ‘लापता लेडीज’ में उनके प्रभावशाली अभिनय के लिए सूची में शामिल किया गया है.
इनपुट: एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.