Video : नए साल में निरहुआ-आम्रपाली की पहली वेब सीरीज का धमाल, रिलीज हुआ ट्रेलर
निरहुआ और आम्रपाली की वेब सीरीज के ट्रेलर को अबतक 4 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और ये यू-ट्यूब पर 25वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है.
नई दिल्ली : टीवी की क्वीन एकता कपूर ने अपने प्रोडक्शन हाउस आल्ट बालाजी के बैनर तले पहली भोजपुरी वेब सीरीज बनाई है. निरहुआ और आम्रपाली की एक्टिंग से सजी इस सीरीज का ट्रेलर आज लॉन्च कर दिया गया है. इस ट्रेलर वीडियो को अबतक 4 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और ये यू-ट्यूब पर 25वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. इस सीरीज के सारे एपिसोड्स 25 जनवरी से ऑल्ट बालाजी के ऐप और साइट पर रिलीज कर दिए जाएंगे.
वेब सीरीज 'हीरो वर्दी वाला' के वीडियो को ऑल्ट बालाजी ने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, 'निरहुआ ऑन ड्यूटी...गुंडाराज की हो ली छुट्टी.
आल्ट बालाजी इस वेब सीरीज के एक गाने को पहले ही रिलीज कर चकी है. इस गाने में निरहुआ के साथ नजर आ रही हैं. वेब सीरीज ‘हीरो वर्दीवाला’ के आइटम नंबर ‘फर्र से चिड़ैयां उड़ जाई’ को दोनों ही एक्टर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर चुके हैं.
बता दें कि भोजपुरी की पहली वेब सीरीज ‘हीरो वर्दीवाला’ में सुपरस्टार दिनेश लाल यादव और आम्रपाली के अलावा करन पांडेय, विक्रांत सिंह राजपूत, संजय पांडेय, विनोद मिश्रा, आम्रपाली दुबे, कनक पांडेय, मनोज सिंह टाइगर, गार्गी (प्रियंका) पंडित, आदि मुख्य भूमिका में होंगे. इस वेब सीरीज के प्रोड्यूसर मधु महेश पांडेय और लेखक व निर्देशक महेश पांडेय हैं.