`मलंग` का `किलर` ट्रेलर रिलीज, आदित्य राय कपूर बोले- जान लेना मेरा नशा है
आदित्य के साथ मोहित सूरी के ये दूसरी फिल्म है. इससे पहले दोनों `आशिकी-2` में साथ काम कर चुके हैं. वहीं दिशा पाटनी की बात करें तो ट्रेलर में उनकी एंट्री ही डार्क पिंक बिकिनी में होती है. उसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनका किरदार काफी बोल्ड दिखने वाला है.
नई दिल्ली: मोहित सूरी की डायरेक्ट की हुई फिल्म 'मलंग' (Malang) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur), दिशा पाटनी (Disha patani), अनिल कपूर (Anil kapoor) और कुणाल खेमू हैं. इसके ट्रेलर में हर किरदार कत्ल करने की अपनी अलग वजह बताता दिख रहा है. आदित्य राय कपूर इस फिल्म में कहते हैं कि जान लेना मेरा नशा है. वहीं अनिल कपूर भी खास रोल में दिख रहे हैं. जितना ट्रेलर में दिख रहा है वह निगेटिव शेड में हैं. चारों करेक्टर्स को जान लेना पसंद है, लेकिन कौन किसकी और क्यों जान लेगा ये खुलासा तो 7 फरवरी को होगा. उसी दिन यह फिल्म रिलीज होगी.
आदित्य के साथ मोहित सूरी के ये दूसरी फिल्म है. इससे पहले दोनों 'आशिकी-2' में साथ काम कर चुके हैं. वहीं दिशा पाटनी की बात करें तो ट्रेलर में उनकी एंट्री ही डार्क पिंक बिकिनी में होती है. उसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनका किरदार काफी बोल्ड दिखने वाला है.
ट्रेलर काफी फास्ट दिख रहा है और इसकी रफ्तार दर्शकों को पसंद भी आ रही है. ट्रेलर के चार डॉयलॉग्स सुनाई दे रहे हैं, जिसमें आदित्य रॉय कहते हैं कि जान लेना मेरा नशा है. कुणाल कहते हैं कि जान लेना मेरी जरूरत है. अनिल कपूर कहते हैं कि जान लेना मेरी आदत है. सबसे लास्ट में दिशा कहती हैं कि जान लेना मेरा मज़ा है.
इसे भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, लव रंजन और अंकुर गर्ग ने प्रोड्यूस किया है. इससे पहले इसका फर्स्ट लुक जारी किया गया था, जो काफी मजेदार था. उसी को देखने के बाद दर्शकों का क्रेज इस फिल्म को लेकर ओर बढ़ गया था. दिशा पाटनी पोस्टर में आदित्य के कंधे पर बैठकर किस करती दिखती हैं.
बॉलीवुड की और भी खबरें पढ़ें