मुंबई: NCB, बॉलीवुड ड्रग केस में लगातार कार्रवाई कर रही है. इस मामले में अब एक नई कार्रवाई हुई है. ड्रग्स मामले में सेलेब्रिटी मैनेजर राहिला फर्नीचरवाला (Rahila Furniturewala) और बिजनेसमैन करण सजनानी (Karan Sajnani) को गिरफ्तार कर लिया गया है. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद इस मामले में लगातार कार्रवाई की जा रही है. अब तक इस मामले में 30 से ज्यादा गिरफ्तारी हुई है. 


इस पहले ये शख्स हुआ था गिरफ्तार


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें, इससे पहले एनसीबी (NCB) ने गुरुवार को जगताप सिंह आनंद को गिरफ्तार किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक जगताप सिंह ड्रग पेडलर करमजीत सिंह का भाई है. जगताप इस मामले में करमजीत के साथ संपर्क में था, जिसकी वजह से एनसीबी ने जगताप को गिरफ्तार कर लिया. करमजीत सिंह पहले ही गिरफ्तार हो चुका है.


इस मामले में हुई है गिरफ्तारी


मुंबई एनसीबी (NCB) ने कल दोबारा बॉलीवुड अभिनेत्री दिया मिर्जा (Dia Mirza) की पूर्व मैनेजर राहिला फर्नीचरवाला (Rahila Furniturewala) और ब्रिटिश नागरिक करण सजनानी (Karan Sajnani) को केस नंबर 16/20 मामले में गिरफ्तार कर लिया है. एनसीबी राहिला फर्निचरवाला को पहले भी अरेस्ट कर चुकी है. 


एनसीबी ने की हैं कई कार्रवाई


बता दें, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) एक के बाद एक कार्रवाई कर रहा है. इस ड्रग मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी अब तक की जा चुकी है. अब तक इस केस में कई बॉलीवुड स्टार्स का नाम सामने आ चुका हैं. इसी कड़ी में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बॉलीवुड सेलेब्स के गैजेट्स की जांच भी शुरू की थी. कुछ दिनों पहले एनसीबी ने 85 गैजेट्स जब्त किए थे. एनसीबी ने इन गैजेट्स को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब्स भेजा था. अब तक इस मामले में अर्जुन रामपाल, दीपिका पादुकोड़, भारती सिंह जैसे कई बॉलीवुड सेलेब्स का नाम सामने आया था. 


ये भी पढ़ें:  Dia Mirza तक पहुंची Drug Case की आंच, एक्स-मैनेजर Rahila Furniturewala को NCB ने किया गिरफ्तार


VIDEO