'हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया' और 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' के बाद 'दुल्हनिया 3' से अपडेट सामने आया है. इस बार मेकर्स इस कॉमेडी फ्रेंचाइजी की कास्टिंग में बड़ा बदलाव करने पर विचार कर रहे हैं. करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस में बनी पहली दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था. यही वजह है कि मेकर्स इसकी तीसरी किश्त पर काम कर रहे हैं. अब जब शुरुआती काम पूरा हो गया है तो मेकर्स इसकी कास्टिंग पर भी चर्चा करने लगे हैं. एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें दावा किया गया है कि 'दुल्हनिया 3' से आलिया भट्ट की छुट्टी होने वाली है. जबकि वरुण धवन के अपोजिट जान्हवी कपूर की जोड़ी बन सकती है. चलिए बताते हैं आखिर मेकर्स के बीच क्या खिचड़ी पक रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'पीपिंगमून' की रिपोर्ट के मुताबिक, 'दुल्हनिया 3' के लिए मेकर्स जान्हवी कपूर को अप्रोच कर सकते हैं. वहीं आलिया भट्ट की छुट्टी हो सकती है. अभी तक ये तो नहीं पता चल पाया है कि आखिर आलिया भट्ट का पत्ता कटने की वजह क्या है. अगर ये डिटेल सही निकली तो इसका मतलब ये होगा कि एक बार फिर वरुण धवन और जान्हवी की जोड़ी बन सकती है.


जान्हवी कपूर और वरुण धवन की जोड़ी
पिछले साल रिलीज हुई नितेश तिवारी की फिल्म 'बवाल' में जान्हवी कपूर और वरुण धवन ने साथ में काम किया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर पाई थी. अब 'दुल्हनिया 3' में भी दोनों की जोड़ी दिख सकती है. हालांकि ऑफिशियल ऐलान होना अभी बाकी है.


'दुल्हनिया 3' की कहानी में होगा नया तड़का
रिपोर्ट का ये भी दावा है कि इस बार मेकर्स कहानी में नया तड़का लगाने वाले हैं. फिल्म को शशांक खेतान ही डायरेक्ट करेंगे जो पहले वाली दो फिल्मों को भी नबा चुके हैं. अब वह नई स्टोरीलाइन, किरदार और नए कलेवर के साथ इसे पेश करेंगे.


'दुल्हनिया' फ्रेंचाइजी के बारे में भी जान लीजिए
मालूम हो, 'दुल्हनिया' फ्रेंचाइजी की पहली किश्त साल 2014 में रिलीज हुई थी जिसका नाम था 'हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया'. जिसमें वरुण धवन, आलिया भट्ट, सिद्धार्थ शुक्ला, साहिल वैद और आशुतोष राणा नजर आए थे. वहीं इसकी दूसरी किश्त साल 2017 में आई जिसमें एक बार फिर आलिया और वरुण की जोड़ी दिखी.