नई दिल्ली: रिलीज के एक हफ्ते पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक 'पीएम नरेंद्र मोदी' की रिलीज डेट को लेकर लगातार विवाद और शंकाएं बढ़ती जा रही हैं. हाल ही में एक राजनीतिक दल की शिकायत पर फिल्म के निर्माताओं को नोटिस दिया गया था तो वहीं अब एक नई बात सामने आ रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब एएनआई की खबर के अनुसार चुनाव आयोग ने फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' के 4 निर्माताओं को नोटिस भेजा है. वहीं कांग्रेस और सीपीएम ने फिल्म की रिलीज के बारे में चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए कहा कि यह राजनीतिक इरादे से किया जा रहा है. प्रचार के लिए 'पीएम नरेंद्र मोदी' फिल्म के पोस्टर को प्रकाशित करने के लिए आयोग ने 20 मार्च को दो समाचार पत्रों को नोटिस भेजे थे.



चुनाव आयोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीवन पर आधारित फिल्म की रिलीज लोकसभा चुनाव संपन्न होने तक टालने के विषय में इस फिल्म के निर्माताओं का रुख पूछेगा. यह फिल्म पांच अप्रैल को रिलीज होनी है.



दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी इस संबंध में निर्माताओं को नोटिस पहले ही जारी कर चुके हैं. एक पदाधिकारी ने कहा, ‘‘चूंकि दल चुनाव आयोग की शरण में आए हैं, वह भी नोटिस जारी करेगा.’’ आयोग रिलीज टालने के विषय में उनकी राय जानना चाहेगा.


गौरतलब है कि अब तक रिलीज हुए फिल्म के गाने और ट्रेलर सामने आते ही वायरल हो गए थे. जिन्हें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कई लोगों को इस फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार है. अब ऐसे में अगर फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव होता है तो संभव है कि लोकसभा चुनाव के बाद ही फिल्म दर्शकों के सामने आ सके.


बता दें कि इस फिल्म में विवेक ओबेराय ने फिल्म में नरेंद्र मोदी का किरदार निभाया है. वहीं अमित शाह की भूमिका अभिनेता मनोज जोशी निभा रहे हैं. साथ ही दर्शन कुमार, बोमन ईरानी, प्रशांत नारायणन, जरीना वहाब, बरखा बिष्ट सेनगुप्ता, अंजन श्रीवास्तव, यतीन कार्येकर, राजेंद्र गुप्ता और अक्षत आर सलूजा मुख्य भूमिकाओं में हैं. सुरेश ओबेराय, आनंद पंडित और आचार्य मनीष भी फिल्म के निर्माताओं में हैं. 


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें