मुंबई: इमरान हाशमी की फिल्म चीट इंडिया में बप्पी लहरी के सुपरहिट नंबर 'दिल में हो तुम' को फिर से नए रूप और अंदाज के साथ सुना जा सकेगा. आपको बता दें कि इस गाने को गाया है आज के दौर के सुपरहिट सिंगर -कंपोजर अरमान मलिक ने. इसके साथ ही यह अरमान मलिक का लगातार  यह तीसरा गाना होगा जो कि उन्होंने इमरान हाशमी के लिए गाया है. पहले दो गाने सुपरहिट गानों की लिस्ट में हिट रह चुके हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'दारु वर्गी' गाने की कामयाबी के बाद प्रोड्यूसर्स ने निर्णय लिया 'दिल में हो तुम' को रीक्रिएट किया जाए. 'दारु वर्गी' प्रमोशनल नंबर था, यह गाना फेमस सिंगर गुरु रंधावा के साथ था जो कि लोगों को बेहद पसंद आया.



इमरान हाशमी पर फिल्माया गया गाना 'दिल में हो तुम' बप्पी लहरी के कंपोजीशन का नया रूप है. इसके पहले यह गाना विनोद खन्ना और अनिता राज की फिल्म 'सत्यमेव जयते' में फिल्माया जा चुका है. आपको बता दें कि यही गाना बप्पी लहरी की बंगाली फिल्म के गाने का रीमेक था. जिसे उस समय किशोर कुमार ने 'अमर संगी (1986)' फिल्म में गाया था. सुनिए यह गाना...


 
32 साल बाद रोचक कोहली ने इसी गाने को री कंपोज किया है. लिरिक्स मनोज मुंतशिर के हैं. वही अपनी स्पेशल टच के साथ अरमान मलिक ने इसे गाया है. आपको बता दें इसके पहले इमरान हाशमी के लिए 'बोल दो ना जरा' 'मैं रहूं या ना रहूं' जैसे सुपरहिट गाने अरमान ने गाए थे. चीट इंडिया की टीम को यह विश्वास है यह गाना भी लोगों को जरूर भाएगा.



अरमान मलिक का यह मानना है कि रोचक के साथ उनका पहला एसोसिएशन है और वह अपने आप को बहुत भाग्यशाली मानते हैं कि किशोर दा के सुपरहिट नंबर को उन्हें गाने का मौका मिल रहा है. सारेगामापा में एक कंटेस्टेंट के रूप में बप्पी लहरी का बहुत ज्यादा प्यार मिला था और उम्मीद है कि इस नंबर के बाद उन्हें और प्यार मिलेगा..


फिल्म चीट इंडिया 25 जनवरी 2019 में रिलीज होगी. यह फिल्म देश में चल रहे कोचिंग संस्थानों के हालातों पर आधारित है. 


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें