Dream Girl 2 New Song: काट कलेजा ले गए ड्रीम गर्ल के ठुमके, अदा ,नजाकत और कमर की लचक देख डोल उठे ‘पूजा’ के दीवानो के दिल
Dream Girl 2 Song Jamnapaar: ड्रीम गर्ल 2 फिल्म का नया गाना यूट्यूब पर शेयर कर दिया गया है जिसका टाइटल है जमनापार. गाने में आयुष्मान की परफॉर्में बॉलीवुड की होरीइनों के दिल की धड़कन बढ़ा सकती है.
Jamnapaar Song Dream Girl 2: ड्रीम गर्ल 2 का नया गाना शेयर कर दिया गया है. जो लाजवाब है और इस गाने की खासियत है आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) जो इसमें पूजा के गेटअप में डांस करते दिख रहे हैं और उनकी अदा औऱ नजाकत के आगे बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस भी पीछे छूट गई हैं. गाना लाजवाब है और बाकी गानों की तरह ये भी लोगों की जुबां पर चढ़ने को तैयार है. इसका टाइटल है जमनापार (Jamnapaar Song) जो एक पार्टी सॉन्ग है.
इस गाने को आवाज दी है नेहा कक्कड़ ने जो पूजा पर बखूबी फिट बैठी है. गाने में आयुष्मान के अलावा विजय राज भी हैं लेकिन लाइमलाइट चुरा ले गए हैं आयुष्मान क्योंकि पूजा नाम की लड़की बनकर इस कैरेक्टर को उन्होंने बखूबी पकड़ लिया है. यहां तक कि गाने में वो हुबहू लड़की की तरह ही डांस करते दिख रहे हैं और ऑडियंस इस बात के लिए आयुष्मान की जमकर तारीफ कर रही है.
25 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म
आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे स्टारर ड्रीम गर्ल 2 इसी महीने 25 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. जिसे लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसे देखने से लगता है कि फिल्म पहले पार्ट ड्रीम गर्ल से भी ज्यादा मजेदार होने वाली है. क्योंकि पहले पार्ट में आयुष्मान सिर्फ लड़की की आवाज ही निकाल रहे थे लेकिन ड्रीम गर्ल 2 में तो वो पूरी तरह लड़की के ही कैरेक्टर में हैं. ऐसे में लोग इसे और भी दिल से इन्जॉय करने वाले हैं.
आयुष्मान को नहीं गदर 2 से डर
वहीं बॉक्स ऑफिस पर फिलहाल गदर 2 ने तहलका मचा रखा है. फिल्म हर रोज एक नया रिकॉर्ड बना रही है. लेकिन आयुष्मान को डर नहीं है उनके मुताबिक उनकी फिल्म को पहले ही पॉजीटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है तो साथ ही उनके पास समय है ऐसे में उन्हें डरने की जरूरत नहीं है.