Miss World Karolina bielawska India: कश्मीर पहले से ही इतना खूबसूरत है और अब यहां की वादियां और भी खिल उठी हैं क्योंकि यहां पहुंच गई हैं विश्व सुंदरी कैरोलिना बिलावस्का (Karolina bielawska) जो कश्मीर पहुंचीं और वहां की हसीन वादियों के दीदार किए. उनकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं जिनमे वो कश्मीर की खिली धूप और ऊंचे ऊंचे पहाड़ों के बीच बैठकर खाने का लुत्फ देती दिख रही हैं. वहीं उनके साथ इस दौरे पर मिस वर्ल्ड इंडिया (Miss World India) सिनी शेट्टी और मिस वर्ल्ड कैरेबियन एमी पेना भी हैं.    


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत में होगी मिस वर्ल्ड 2023 की प्रतियोगिता
जी हां...इस साल भारत मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहा है और ये बड़ा मौका उसे 3 दशकों के बाद मिलने जा रहा है. इससे पहले 1996 में हुए मिस वर्ल्ड कॉम्पीटिशन को भारत ने ही होस्ट किया था और अब फिर से उसे ये मौका मिला है. ये प्रतियोगिता साल के अंत में होगी. वहीं इस कॉम्पीटिशन से पहले मिस वर्ल्ड कैरोलिना बिलावस्का कश्मीर पहुंचीं हैं. अपने कश्मीर के एक दिवसीय दौरे पर आईं कैरोलिना के मुताबिक - “मुझे कश्मीर पसंद है और मैं चाहूंगा कि पूरी दुनिया इसे देखे. मैं चाहूँगी अन्य प्रतियोगी भी इस जगह को देखने आएं' इतना ही नहीं उन्होंने भारत को  बहुत ही खूबसूरत जगह बताया.



वहीं मिस इंडिया वर्ल्ड सिनी शेट्टी भी इस दौरान कैरोलिना के साथ रहीं. उन्होंने कहा- 'मुझे लगता है कि मिस वर्ल्ड के रूप में कैरोलिना सबसे बड़ी प्रेरणा हैं. मैंने बहुत सी चीजें सीखी हैं, शायद मुझे मिस वर्ल्ड का खिताब मिल जाए.' वहीं जी20 समिट से पहले मिस वर्ल्ड का ये इंडिया टूर कई मायनों में खास है. वहीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की बात करें तो ये ब्यूटी पीजेंट भारत भी कई बार जीत चुका है. 1966 में सबसे पहले रीता फारिया मिस वर्ल्ड बनीं. इस मौके ने भारत को इंटरनेशनल मंच पर गौरवान्वित होने का अवसर दिया. इसके बाद मिस वर्ल्ड का ताज सजा 1994 में ऐश्वर्या राय के सिर पर. 1997 में डायना हेडन और 1999 में युक्ता मुखी. यानि 90 के दशक में ये मौका तीन बार भारत को मिला. वहीं साल 2000 में प्रियंका चोपड़ा और 2017 में मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड की प्रतियोगिता जीती. 


इस बार भी है भारत की खास तैयारी
वहीं इस बार भी भारत ने कमर कस ली है. तैयारी पूरी है ना सिर्फ मेजबानी की बल्कि इस बार भी ताज अपने सिर सजाने की. कई देशों की सुंदरियां साल के आखिर में एक महीने तक भारत में रहेंगीं और मिस वर्ल्ड का ताज पाने के लिए एक दूसरे पर भिड़ेंगी.