नई दिल्ली: बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा श्रीदेवी ने दुनिया को अलविदा कह दिया. श्रीदेवी अपने भांजे मोहित मारवाह की शादी में शिरकत करने के लिए दुबई पहुंची थी. जहां शनिवार देर रात दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई. श्रीदेवी ने चार साल की उम्र से काम करना शुरू किया था. उन्होंने 4 साल की उम्र से ही फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में काम करना शुरू किया था. फिल्मी करियर की शुरूआत में वह हिंदी भी नहीं बोल पाती थी. श्रीदेवी की बहुत सी ऐसी फिल्में थीं, कई सुपरहित हुईं लेकिन कुछ फ्लॉप भी साबित हुईं. इसके बावजूद उन फिल्मों के गाने आज भी लोग गुनगुनाते हैं. आइए यहां आपको बताते हैं श्रीदेवी की 10 यादगार गानें...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मैं तेरी दुश्मन, दुश्मन तू मेरा
साल 1976 में मशहूर अदकारा श्रीदेवी ने फिल्म 'नागिना' में अपने शानदार अभिनय का परिचय दिया. इस फिल्म में खूबसूरत और नीली आंखों वाली श्रीदेवी का इच्‍छाधारी नागिन का किरदार हिंदी फिल्‍मों के किसी भी दूसरे नागिन रोल पर आज भी भारी पड़ता है. इस फिल्म के 'मैं तेरी दुश्मन, दुश्मन तू मेरा' गाने में श्रीदेवी के डांस को आज भी याद किया जाता है.



ऐ जिंदगी गले लगा ले
साल 1983 में फिल्म अभिनेता कमल हासन के साथ श्रीदेवी ने फिल्म 'सदमा' में काम किया. बालू महेंद्र के निर्देशन में बनी 'सदमा' भी दरअसल तमिल फिल्म 'मूंदरम पिरई' का रीमेक थी, जिसमें श्रीदेवी अभिनीत चरित्र के सिर में चोट लगने के बाद एक बच्ची जैसा व्यवहार करने लगती है. इस फिल्म का 'ऐ जिंदगी गले लगा ले' गाने को लोगों ने खूब सराहा.



नैनों में सपना
नैनों में सपना, सपने में सजना गाना 1983 में श्रीदेवी और जितेंद्र की फिल्म 'हिम्मतवाला' का है. इसी मूवी का 'ताकी-ताकी' और 'नैनों में सपना' गाना लोगों को खूब पसंद आया.



करते हैं हम प्यार मिस्टर इंडिया से
साल 1987 में 'मिस्टर इंडिया' फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई. इस फिल्म में श्रीदेवी ने अनिल कपूर के साथ काम किया. इस फिल्म के लगभग सारे ही गाने लोगों को पसंद आए लेकिन 'करते हैं हम प्यार मिस्टर इंडिया से' गाने को लोगों ने खूब सराहा. इस फिल्म में अमरीश पुरी का डायलॉग 'मोगेंबो खुश हुआ' लोगों के बीच काफी पॉपुलर रहा. 



ना जाने कहां से आई है
साल 1989 में आई फिल्म 'चालबाज' में श्रीदेवी ने अभिनेता सनी देयोल के साथ काम करती नजर आईं. इस फिल्म का गाना 'किसी के हाथ ना आएंगी ये लड़की' लोग आज भी गुनगुनाते हैं.



मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़िया हैं
साल 1989 में ही श्रीदेवी की फिल्म 'चांदनी' बड़े पर्दे पर रिलीज हुई. फिल्म में 10 गाने हैं, जिन्हें लता मंगेशकर, सुरेश वाडेकर और विनोद राठौड़ जैसे गायकों ने अपनी आवाज दी. इस फिल्म के शीर्षक गीत के लिए खुद श्रीदेवी ने अपनी आवाज दी थी. इस फिल्म के एक गाने 'मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़िया हैं' पर आज भी महिलाएं खूब थिरकती हैं.



मोरनी बागा में बोले आधी रात मा
साल 1991 में फिल्म 'लम्हे' में श्रीदेवी ने अभिनय किया. इस फ़िल्म के संगीतकार शिव-हरि और गीतकार आनंद बख्शी साहब हैं. 'मोरनी बागा में बोले आधी रात मा' गाने को  लता मंगेशकर ने आवाज दी है.  



मैं तुझे कबूल, तू मुझे कबूल 
8 मई साल 1992 के अभिनेत्री श्रीदेवी ने महानायक अमिताभ बच्चन के साथ 'खुदा गवाह' में नजर आई. बेहतरीन संगीत, बेजोड़ डॉयलाग और मल्टी स्टार के दम से फिल्म खुदा गवाह सुपरहिट साबित हुई. इस फिल्म में 'मैं तुझे कबूल, तू मुझे कबूल' लोगों को खूब पसंद किया गया.



आज राधा को श्याम याद आ गया
साल 1994 में 'चांद का टुकड़ा' रिलीज हुई. जिसमें श्रीदेवी ने अभिनेता सलमान खान और अनुपम खेर के साथ काम किया. इस फिल्म में 'आज राधा को श्याम याद आ गया' गाने को भारतीय कोकिला लता मंगेशकर ने गाया. 



नवराई माझी
साल 2012 में फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' से दोबारा बड़े पर्दे पर कमबैक करने वाली मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी 'नवराई माझी' गाने को भी लोगों को भी बहुत पसंद किया. इंग्लिश विंग्लिश शशि नामक महिला की कहानी है जो अंग्रेजी में अपने आपको व्यक्त नहीं कर पाती है.