नई दिल्ली: निर्माता निर्देशक बोनी कपूर इस बार दिवंगत पत्नी श्रीदेवी के बिना पहली बार अपना जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उनका इमोशनल और सेड होना तो तय था लेकिन जब एक बेहतरीन परिवार साथ हो तो कोई अकेला महसूस नहीं कर पाता. बोनी कपूर के 63वें जन्मदिन पर उनके परिवार ने मिडनाइट सेलीब्रेशन से इस दिन को स्पेशल बना दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अर्जुन कपूर ने इस बर्थडे सेलीब्रेशन की तस्वीर शेयर की है, जिसमें कपूर की परिवार का आपसी प्यार साफ नजर आ रहा है. इस तस्वीर में श्रीदेवी की दोनों बेटियां खुशी और जाह्नवी तो हैं ही साथ ही बॉलीवुड स्टार अर्जुन कपूर उनकी बहन अंशुला कपूर और चाचा संजय कपूर भी नजर आ रहे हैं. इस मौके पर खुशी धड़क फेम जाह्नवी कपूर ने भी बचपन से अब तक की अपनी और पापा की कई तस्वीरें शेयर करके अपने पिता को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. 


परिवार आया एक साथ, फोटो साभार: ट्विटर @Arjunkapoor

बता दें कि 24 फरवरी को बोनी कपूर की पत्नी और नेशनल अवॉर्ड विनर एक्ट्रेस श्रीदेवी का निधन दुबई में हो गया था. इस अकस्मिक मौत से पूरे परिवार को सदमा लगा था. लेकिन उस समय भी सभी ने मिलजुल कर एक दूसरे को सहारा दिया था. उसी दौरान बोनी की पहली पत्नी के बेटे अर्जुन कपूर ने भी अपनी बहनों खुशी और जाह्नवी को काफी सपोर्ट किया था. 


तस्वीरों में दिखा पापा बेटी का प्यार 

बेईतहान मोहब्बत थी श्रीदेवी से 
फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर अपनी पत्नी श्रीदेवी से बेईतहान मोहब्बत करते थे. साल 1987 में बोनी कपूर ने अपनी फिल्म 'मिस्टर इंडिया' के लिए श्रीदेवी को साइन किया था. फिल्म को साइन करने से पहले ही बोनी कपूर श्रीदेवी को पसंद करते थे. एक इंटरव्यू में श्रीदेवी ने बताया था कि साल 1984 में बोनी कपूर उनके पास फिल्म 'मिस्टर इंडिया' में सीमा के रोल के लिए आए थे. बाद में उन्होंने मुझे बताया कि वो मुझसे प्यार करने लगे थे. हालांकि बोनी कपूर ने श्रीदेवी को साल 1993 में प्रपोज किया.


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें