बोनी कपूर के बर्थडे पर एक साथ दिखा पूरा परिवार, देखिए सेलीब्रेशन की तस्वीरें
अर्जुन कपूर, खुशी कपूर, जाह्नवी कपूर के साथ चाचा संजय कपूर भी दिखे सेलीब्रेशन की मूड में
नई दिल्ली: निर्माता निर्देशक बोनी कपूर इस बार दिवंगत पत्नी श्रीदेवी के बिना पहली बार अपना जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उनका इमोशनल और सेड होना तो तय था लेकिन जब एक बेहतरीन परिवार साथ हो तो कोई अकेला महसूस नहीं कर पाता. बोनी कपूर के 63वें जन्मदिन पर उनके परिवार ने मिडनाइट सेलीब्रेशन से इस दिन को स्पेशल बना दिया.
अर्जुन कपूर ने इस बर्थडे सेलीब्रेशन की तस्वीर शेयर की है, जिसमें कपूर की परिवार का आपसी प्यार साफ नजर आ रहा है. इस तस्वीर में श्रीदेवी की दोनों बेटियां खुशी और जाह्नवी तो हैं ही साथ ही बॉलीवुड स्टार अर्जुन कपूर उनकी बहन अंशुला कपूर और चाचा संजय कपूर भी नजर आ रहे हैं. इस मौके पर खुशी धड़क फेम जाह्नवी कपूर ने भी बचपन से अब तक की अपनी और पापा की कई तस्वीरें शेयर करके अपने पिता को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.
बता दें कि 24 फरवरी को बोनी कपूर की पत्नी और नेशनल अवॉर्ड विनर एक्ट्रेस श्रीदेवी का निधन दुबई में हो गया था. इस अकस्मिक मौत से पूरे परिवार को सदमा लगा था. लेकिन उस समय भी सभी ने मिलजुल कर एक दूसरे को सहारा दिया था. उसी दौरान बोनी की पहली पत्नी के बेटे अर्जुन कपूर ने भी अपनी बहनों खुशी और जाह्नवी को काफी सपोर्ट किया था.
बेईतहान मोहब्बत थी श्रीदेवी से
फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर अपनी पत्नी श्रीदेवी से बेईतहान मोहब्बत करते थे. साल 1987 में बोनी कपूर ने अपनी फिल्म 'मिस्टर इंडिया' के लिए श्रीदेवी को साइन किया था. फिल्म को साइन करने से पहले ही बोनी कपूर श्रीदेवी को पसंद करते थे. एक इंटरव्यू में श्रीदेवी ने बताया था कि साल 1984 में बोनी कपूर उनके पास फिल्म 'मिस्टर इंडिया' में सीमा के रोल के लिए आए थे. बाद में उन्होंने मुझे बताया कि वो मुझसे प्यार करने लगे थे. हालांकि बोनी कपूर ने श्रीदेवी को साल 1993 में प्रपोज किया.