Film on Mohammed Rafi: संगीत आइकन मोहम्मद रफी पर फिल्म बनने वाली है. उनके बेटे शाहिद रफी ने पिता पर फिल्म बनाने की जानकारी दी. शाहिद ने जानकारी देते हुए बताया कि ओएमजी-ओ माय गॉड' और 'ढूंढते रह जाओगे' जैसी फिल्मों का निर्माण करने वाले निर्माता उमेश शुक्ला के साथ प्रोजेक्ट को लेकर बात हुई है. बायोपिक की आधिकारिक घोषणा 24 दिसंबर को रफी साहब के 100वें जन्मदिन पर होगी.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन गानों को दी आवाज


मोहम्मद रफी ने एक हजार से भी ज्यादा गानों को आवाज दी है. उन्होंने 'लिखे जो खत तुझे', 'दर्दे दिल दर्दे जिगर', 'आज मौसम बड़ा बेईमान है', 'मैं जिंदगी का साथ निभाता चला गया', 'कौन है जो सपनों में आया', 'आजा आजा मैं हूं प्यार तेरा', 'पर्दा है पर्दा', 'गुलाबी आंखें जो तेरी देखी' और 'क्या से क्या हो गया' और 'मेरे राम तेरा नाम एक सांचा' जैसे दिल को छू लेने वाले गाने गाए हैं.


 



 


मोहम्मद रफी पर फिल्म बनने का ऐलान भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में हुआ, जहां कई हस्तियों ने मोहम्मद रफी को श्रद्धांजलि दी गई. मोहम्मद रफी के बेटे शाहिद ने 'आसमान से आया फरिश्ता - मोहम्मद रफी - द किंग ऑफ मेलोडी' टाइटल सीजन के दौरान बताया कि उमेश शुक्ला के साथ अनटाइटल्ड फिल्म के लिए बात चल रही है.


'उन्हें वो नहीं मिला जो वो चाहती थीं...' कंगना रनौत के आदित्य पंचोली पर लगाए आरोपों पर बोलीं वाइफ जरीना वहाब


दिसंबर में होगा आधिकारिक ऐलान
शाहिद ने कहा कि 'फिल्म की घोषणा दिसंबर में की जाएगी. मैं रफी साहब पर बायोपिक बना रहा हूं. यह रफी साहब की जिंदगी की कहानी होगी. उनके गाने भी बायोपिक का हिस्सा होंगे.  हमने 'ओएमजी - ओ माय गॉड!' और '102 नॉट आउट' के निर्देशक उमेश शुक्ला से प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिलाया है.'


2024 की महाफ्लॉप एक्शन थ्रिलर फिल्म, रिलीज होते ही कर दिया था गुड़ गोबर, OTT पर छुड़ा दिए छक्के, नंबर 2 पर देखी जा रही सबसे ज्यादा


इस इवेंट में एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर, गायक सोनू निगम, अनुराधा पौडवाल और फिल्म निर्माता सुभाष घई भी मौजूद थे.शर्मिला ने सोनू निगम के साथ मिलकर 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में गायक मोहम्मद रफी को श्रद्धांजलि देने के लिए 1967 का गाना 'आसमान से आया फरिश्ता' गाया.


 


इनपुट- एजेंसी


 


Latest News in Hindi Bollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.