Katrina Kaif Video: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना (Katrina Kaif) की शादी को इस साल दिसंबर में 3 साल हो जाएगा. शादी से पहले कैटरीना का नाम सलमान और रणबीर कपूर के साथ जुड़ चुका है. खास बात है कि लिंकअप की खबरों के बीच एक्ट्रेस ने इन दोनों सितारों के साथ फिल्म भी की थी. इस बीच एक चैनल के निजी शो में जब एक्ट्रेस अपने को-एक्टर संग फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचीं तो एक फैन ने एक्ट्रेस ने शादी को लेकर ऐसा सवाल पूछा कि वो शॉक्ड हो गईं. इसके बाद जो एक्ट्रेस ने जवाब दिया उसने सभी को हिलाकर रख दिया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'राजनीति' फिल्म का कर रही थीं प्रमोशन
ये बात साल 2010 की है. जब कैटरीना और रणबीर कपूर की फिल्म 'राजनीति' रिलीज होने वाली थी. इस फिल्म के प्रमोशन के लिए ये दोनों सितारे एक चैनल के निजी शो में जा पहुंचे. इसी दौरान ऑडियंस में बैठे एक फैन ने कैटरीना से रणबीर और सलमान को लेकर ऐसा सवाल पूछ लिया कि हर कोई सन्न रह गया.


3 महीने बाद बेटे वरदान को सीने से लगाए दिखे विक्रांत मैसी, शेयर की ये क्यूट फोटो


 



 


रणबीर या सलमान किससे करेंगी शादी?
इस वायरल वीडियो में कैटरीना के बगल में रणबीर कपूर बैठे हुए हैं. तभी फैन एक्ट्रेस से सवाल पूछता है कि आप रणबीर (Ranbir Kapoor) या सलमान (Salman) किससे शादी करेंगी? फैन का सवाल सुनकर पहले तो एक्ट्रेस हिल जाती हैं. उसके बाद ऐसा करारा जवाब देती है कि लोग देखते रह जाते हैं.


चिलचिलाती गर्मी में ठंडक का एहसास लेने थाईलैंड पहुंचीं ये हसीना, दिखाया ऐसा ग्लैमरस अवतार; लगा दी आग



कैटरीना का जवाब
पहले तो प्रमोशन में मौजूद अर्जुन रामपाल कहते हैं कि वो मुझसे शादी करेंगी. हालांकि कैटरीना गहरी सोच में डूब जाती है और जवाब देते हुए कहती है- 'मैं आपसे शादी करूंगी. आजा....' दरअसल, सवाल पूछ रहा फैन एक बच्चा होता है. उस वक्त कैटरीना का ये वीडियो खूब वायरल हुआ था. वहीं अब कई सालों बाद ये थ्रोबैक वीडियो इंटरनेट पर फिर से तहलका मचा रहा है.