फैन ने Sonu Sood के लिए बनाई ऐसी तस्वीर, एक्टर ने तुरंत बना डाली अपनी Profile Pic
ट्विटर पर चेतना नाम की एक महिला यूजर ने सोनू सूद की मां की एक तस्वीर (स्केच) बनाकर उन्हें ट्वीट किया.
नई दिल्ली: देश में लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों की लगातार मदद कर रहे सोनू सूद (Sonu Sood) पिछले कई दिनों से सुर्खियों में बने हुए हैं. आज हर कोई उनके काम की तारीफ करते नहीं थक रहा है. आम जनता से लेकर सेलेब्स तक सोनू सूद की शान में कसीदे गढ़ रहे हैं. तो वहीं प्रवासी मजदूरों के लिए सोनू किसी फरिश्ते से कम नहीं है.
ट्विटर पर लोगों के ट्वीट का सोनू सूद लगातार जवाब भी दे रहे हैं. इसी दौरान एक यूजर ने सोनू सूद के लिए ऐसी तस्वीर बनाकर ट्वीट को उन्हें बेहद पसंद आई. दरअसल, ट्विटर पर चेतना नाम की एक महिला यूजर ने सोनू सूद की मां की एक तस्वीर (स्केच) बनाकर उन्हें ट्वीट किया.
इस यूजर ने इस स्केच को ट्वीट करते हुए लिखा, 'एक सुंदर मां के महान पुत्र. आपकी उदारता को देखकर आपकी मां को गर्व होगा. आपकी मां का आशीर्वाद हमेशा आपके साथ है. आप असली हीरो हैं. इस स्केच के देखिए सर.' सोनू सूद को महिला यूजर का यह स्केच इतना पसंद आया कि उन्होंने अपना प्रोफाइल पिक बदलकर महिला यूजर द्वारा शेयर किए गए स्केच लगा लिया.
ये भी देखें...