#MeToo: अमृता पुरी ने साजिद खान के परिवार को लपेटा तो ट्विटर पर भिड़े भाई फरहान अख्तर
साजिद खान के परिवार पर आरोप लगाने के बाद एक्ट्रेस अमृता पुरी से लड़ते नजर आए फरहान अख्तर.
नई दिल्ली: यौन शोषण के आरोपों से घिरे फिल्म प्रोड्यूसर-डायरेक्टर साजिद खान को फिल्म 'हाउसफुल 4' के निर्देशन से हटा दिया गया है. साजिद की बहन फराह खान ने इसे अपने परिवार के लिए दुख की घड़ी बताया है. वहीं, साजिद के कजिन फरहान अख्तर ने इस मामले पर अपना दुख जाहिर किया. मगर इस मामले को लेकर फरहान ट्विटर पर एक्ट्रेस अमृता पुरी से लड़ते नजर आए. जानिए पूरा मामला...
फिल्ममेकर-एक्टर फरहान अख्तर ने इस पूरे मामले पर ट्वीट करते हुए लिखा था, 'मैं साजिद के व्यवहार को लेकर आ रही खबरों से काफी परेशान, अचंभित और दुखी हूं. मुझे नहीं पता कैसे, लेकिन उसे खुद पर लगे इन आरोपों के लिए प्रायश्चित करना ही पड़ेगा.'
इसके बाद फिल्म एक्ट्रेस अमृता पुरी ने ट्वीट में कहा, ''ये अच्छी तरह से पता है कि साजिद एक घटिया शख्स है और उसका महिलाओं के प्रति आचरण बेहद खराब है. कभी साजिद के पास जाने पर मुझे उससे हमेशा दूरी बनाए रखने की चेतावनी दी गई थी. मुझे विश्वास नहीं होता कि फिल्म इंडस्ट्री और उनके परिवार के लोग इस (साजिद के व्यवहार) पर हैरानी व्यक्त कर रहे हैं.''
इस ट्वीट से भड़के साजिद खान के कजिन फरहान अख्तर ने अमृता को रिप्लाई में लिखा, ''मैं आपके इन आरोपों से काफी नाराज हूं कि मुझे या मेरे परिवार को साजिद के इस व्यवहार के बारे में नहीं पता था. आपका गुस्सा ठीक है, लेकिन ये साजिश उचित नहीं.'
इसके जवाब में तुंरत अमृता लिखती हैं, 'मेरा ट्वीट सीधे तौर पर आपके लिए नहीं था. क्या तुम इससे जुड़े हो ? मेरी अज्ञानता माफ करें. जैसा कि मेरी बातों को जनरलाइज करना उचित नहीं है. मैं माफी चाहती हूं. हालांकि, साजिद के बुरे बर्ताव के बारे में अच्छी तरह से जाना जाता है. मुझे आश्चर्य है कि यह एक शॉक (सदमे) के रूप में आया है.'
बहन फराह खान का Tweet
फराह खान ने भाई साजिद के बारे में अपना रिएक्शन देते हुए ट्वीट किया, 'यह समय मेरे परिवार के लिए काफी परेशानियों से भरा है. हमें एक बहेद गंभीर विषय से जूझना है. अगर मेरे भाई ने ऐसा कोई व्यवहार किया है तो उसे काफी प्रायश्चित करना होगा. मैं किसी भी स्थिति में ऐसे किसी व्यवहार का समर्थन नहीं करती हूं और मैं पूरी तरह उन महिलाओं के साथ खड़ी हूं जो पीड़ित हैं.'
बता दें कि 'हाउसफुल 4' के निर्देशक साजिद खान ने खुद ही नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस फिल्म के निर्देशन से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं. साजिद खान ने अपना बयान जारी करते हुए लिखा है, 'मेरे खिलाफ लगाए जा रहे आरोपों और मेरे परिवार, प्रोड्यूसरों और फिल्म हाउसफुल 4 के सितारों पर पड़ रहे दबाव के चलते मैं अपनी नैतिक जिम्मेदारियों के चलते इस फिल्म के निर्देशक के पद से खुद को अलग कर रहा हूं... मैं मीडिया में मौजूद अपने साथियों से बस यही विनती करता हूं कि कृपया सच के बाहर आए बिना किसी तरह के निर्णय पर न पहुंचें.'
साजिद खान पर आरोप के बाद बिपाशा बसु ने कहा, 'सेट पर करते थे अश्लील मजाक'
सबसे पहले तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर शोषण का आरोप लगाया था, और नाना भी 'हाउसफुल 4' का हिस्सा हैं. एक दिन पहले ही एक्ट्रेस सलोनी चोपड़ा ने निर्देशक साजिद खान पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. सलोनी ने सिर्फ साजिद ही नहीं, 'क्वीन' के निर्देशक विकास बहल का भी नाम लिया है.