Bollywood News: रणवीर सिंह के बिस्तर में पत्नी दीपिका के साथ कौन? जानिए पूरी खबर
इस तस्वीर में दीपिका पादुकोण फिल्मफेयर अवॉर्ड की ट्रॉफी के साथ लेटी हुई नजर आ रही हैं. जिसके साथ रणवीर ने एक मजेदार कैप्शन भी दिया है.
नई दिल्ली: हाल ही में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को उनकी फिल्म 'गली बॉय (Gully Boy)' के लिए बेस्ट एक्टर के फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया है. इस खबर के बाद से ही रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के फैंस तो खुश हैं ही लेकिन उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के पैर भी जमीन पर नहीं पड़ रहे.
यह हम नहीं कह रहे बल्कि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने पत्नी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) एक तस्वीर शेयर करके यह बात सबसे शेयर की है. इस तस्वीर में दीपिका पादुकोण फिल्मफेयर अवॉर्ड की ट्रॉफी के साथ लेटी हुई नजर आ रही हैं. जिसके साथ रणवीर ने एक मजेदार कैप्शन भी दिया है.
रणवीर ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'When my Little lady met my Black lady.' आपको दें कि फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2020 में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर गली बॉय ने शानदार प्रदर्शन किया है. इस फिल्म ने बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस समेत 13 अवॉर्ड्स अपने नाम किए है.