नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत ने कई सितारों को झकझोर कर रख दिया था, उन्हीं में से एक हैं फिल्ममेकर अभिषेक कपूर (Abhishek Kapoor). अभिषेक ने 'काय पो छे' का एक वीडियो शेयर कर सुशांत  (Sushant Singh Rajput) को याद किया और उनके बारे में इमोशनल पोस्ट भी लिखा. 


अभिषेक ने शेयर किया वीडियो


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अभिषेक कपूर (Abhishek Kapoor) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर फिल्म 'काय पो छे' (Kai Po Che) के एक सीन की शूटिंग का वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और राजकुमार राव (Rajkumar Rao) के बीच एक फाइट सीन शूट होता दिख रहा है. अभिषेक सीन में सुशांत को समझा रहे हैं और उन्हें बॉडी लैग्वेंज कैसी रखनी है यह भी बता रहे हैं. वीडियो को देख कर लग रहा है कि अमित साध (Amit Sadh), राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के साथ फिल्म के क्लाइमैक्स की शूटिंग कर रहे हैं, जिसपर सुशांत काफी मेहनत करते नजर आ रहे हैं. 


 

 

 

 



 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Abhishek kapoor (@gattukapoor)


यह भी पढ़ें- Income Tax Raid: ये बड़ा नाम भी आया सामने, Taapsee Pannu की मुसीबतें और बढ़ीं


सुशांत को याद कर इमोशनल हुए अभिषेक


अभिषेक (Abhishek Kapoor) ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'जब हम इस कहानी को लिख रहे थे तो बहुत चार्ज थे, मुझे याद है कि मैं रोया था जब हमने इसका क्लाइमैक्स लिखा था, मैं रोया था जब हमने इसे शूट किया था और मैं तब भी रोया था जब मैंने इसका एडिट देखा था.. मैं सबसे ज्यादा तब रोया था जब मैंने इसे बैकग्राउंड स्कोर के साथ देखा था.. मैंने ईशान (सुशांत सिंह राजपूत) को कई बार मरते देखा था और फिर केदारनाथ में भी... मुझे लगता है यही कारण है कि 14 जून को जब हमें ये बेहद बुरी खबर मिली तो मैं सुन्न पड़ गया था... जैसे मैं अभी तक हूं.. काई पो छे के 8 साल'.


यह भी पढ़ें- Nia Sharma ने  बढ़ाया इंटरनेट का पारा, स्विमसूट में लगाई समंदर किनारे दौड़


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें