नई दिल्ली : मुंबई के फिल्म सिटी में गुरुवार को शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'जीरो' के सेट पर आग लग गई.  पुलिस ने बताया कि शाम के समय जब आग लगी तो अभिनेता सेट पर मौजूद थे लेकिन उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा और बाद में वह सेट से निकल गए. पुलिस उपायुक्त विनय राठौड़ ने बताया कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. अभी यह पता नहीं चला है कि किस वजह से आग लगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने बताया कि आग बिजली के तारों, बिजली से चलने वाले उपकरणों, लाइटों, शूटिंग सामान, रस्सियों और पर्दों तक ही सीमित रही. उन्होंने बताया कि स्टूडियो से धुआं निकलते हुए देखा गया. चार इंजनों को घटनास्थल पर भेजा गया. 


श्रीदेवी की अंतिम फिल्म रिलीज के लिए तैयार, 'जीरो' में आएंगी नजर...



जीरो 21 दिसंबर को रिलीज होनी है. फिल्म में शाहरुख खान एक बौने व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं जो नासा की एक वैज्ञानिक के प्यार में पड़ जाता है. 


(इनपुट : भाषा)


बॉलीवुड की और भी खबरें पढ़ें