Bollywood Actor: 23 साल के करियर में सिर्फ 3 फिल्में, फिर पिता ने खेला ऐसा दांव, मच गया `गदर`
Utkarsh Sharma Movies: गदर 2 फेम उत्कर्ष शर्मा ने 23 साल के करियर में सिर्फ 3 फिल्मों में काम किया है. एक्टर को साल 2018 के बाद लगने लगा था कि उनका करियर ठप हो गया लेकिन फिर उनकी झोली में गदर 2 आई और किस्मत ही पलट गई.
Utkarsh Sharma Filmy Career: बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं जो सालों-साल के लंबे करियर में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. लेकिन आज हम जिस एक्टर की बात करने जा रहे हैं उनके करियर का उतार-चढ़ाव काफी दिलचस्प रहा है. एक्टर की पहली फिल्म आइकॉनिक रही लेकिन दूसरी ने मेकर्स को कंगाल कर डाला. फिर बारी तीसरी फिल्म की आई तो बॉक्स ऑफिस पर ऐसा तूफान उठा, जो थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. जी हां... हम बात कर रहे हैं गदर 2 में सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे का किरदार निभा रहे एक्टर उत्कर्ष शर्मा (Utkarsh Sharma) की. उत्कर्ष ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म गदर: एक प्रेम कथा से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था और आज एक बार फिर उनके फिल्मी करियर को जिंदा भी गदर के सीक्वल ने किया है.
2018 में लगा करियर हो गया ठप...!
एंटरटेनमेंट खबरों की मानें तो गदर के डायरेक्टर अनिल शर्मा (Gadar 2 Anil Sharma) के बेटे उत्कर्ष शर्मा बचपन से ही एक्टिंग के शौकीन थे. इसलिए उन्होंने गदर से अपना फिल्मी करियर शुरू किया. लेकिन बतौर सोलो हीरो उत्कर्ष शर्मा (Utkarsh Sharma Movies) ने साल 2018 में फिल्म जीनियस से डेब्यू किया. एक्टर की डेब्यू फिल्म का ऐसा बंटाधार हुआ है कि उत्कर्ष को लगा उनका करियर यहीं खत्म हो गया. रिपोर्ट्स की मानें तो उत्कर्ष शर्मा (Utkarsh Sharma First Film) की डेब्यू फिल्म जीनियस का बजट 25 करोड़ रुपए था, पर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 5 करोड़ का ही बिजनेस कर पाई थी और डिजास्टर साबित हुई.
गदर 2 ने डूबे करियर को लगाया किनारे...!
गदर (Gadar Actors) की रिलीज के 22 सालों के बाद उत्कर्ष शर्मा के पिता डायरेक्टर अनिल शर्मा फिर से तारा सिंह और सकीना की कहानी बड़े पर्दे पर लेकर आए. साथ ही जीते के किरदार में एक बार फिर से अपने बेटे उत्कर्ष को कास्ट किया. तारा-सकीना के साथ जीते ने इस बार जो बॉक्स ऑफिस पर बवाल काटा है, वह रुकने का नाम भी नहीं ले रहा है. फिल्म रिलीज के तीन हफ्तों बाद भी हर दिन करोड़ों का बिजनेस कर रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो 11 अगस्त को रिलीज हुई गदर 2 (Gadar 2 Total Collection) अब तक 475 करोड़ रुपए कमा चुकी है. ऐसे में कहा जा सकता है कि उत्कर्ष शर्मा का फिल्मी करियर गदर से ही शुरू हुआ और डूबे करियर को भी गदर के सीक्वल ने ही पार लगाया है.