1-2 नहीं 13 इन सितारों ने रिजेक्ट की फिल्म, लेकिन फ्लॉप होकर भी हुई सुपरहिट
Sooryavansham Film: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप और टीवी पर हिट फिल्म के बारे में आप जानते हैं. ऐसी ही एक फिल्म कई साल पहले रिलीज हुई थी. इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल था और टेलीविजन पर रिलीज होते ही सुपरहिट हुई.
Flop Film Become Hit: सिनेमाजगत में कई ऐसी फिल्में हैं जिनकी कहानी तो बेहतरीन थी लेकिन वो कब आई और कब गई लोगों को खबर तक नहीं हुई. लेकिन एक फिल्म ऐसी है जो बॉक्स ऑफिस पर पिट गई. लेकिन टीवी पर इस फिल्म को इतनी बार दिखाया गया कि ये लोगों की फेवरेट फिल्म बन गई. यहां तक कि लोग इसे आज भी देखना पसंद करते हैं. खास बात है कि इस फिल्म को करने से उस वक्त बॉलीवुड के बड़े-बड़े एक्टर्स ने करने से इनकार कर दिया था. जानिए इस फिल्म के बारे में.
1999 में हुई रिलीज
ये फिल्म साल 1999 में रिलीज हुई थी जिसका नाम 'सूर्यवंशम' (Sooryavansham) है. फिल्म में अमिताभ बच्चन डबल रोल में थे. एक किरदार का नाम भानु प्रताप और दूसरे किरदार का नाम हीरा ठाकुर है. फिल्म में दिखाया गया है कि भानु प्रताप अपने जवान बेटे को घर से बाहर निकाल देते हैं. कैसे ये अनपढ़ बेटा अपना गाड़ियों का बिजनेस शुरू करता है और अमीर बन जाता है.ये इस फिल्म में दिखाया गया है. इतना ही नहीं वो अपनी बीवी को पढ़ाता लिखवाता है और वो आईएएस अफसर बन जाती है.
बॉक्स ऑफिस पर फुस्स
इस फिल्म का निर्देशन ईवीपी सत्यनारायण ने किया था. ये एक फैमिली ड्रामा थी. लेकिन रिलीज के बाद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फुस्स हो गई. हालांकि जब टीवी पर रिलीज हुई तो इसने कामयाबी के झंडे गाड़ दिए. इस फिल्म को क्या बच्चे क्या बड़े...हर किसी को ये फिल्म पसंद आई. इसमें अनुपम खेर की कॉमेडी से लेकर जबरदस्त कहानी भी है जो दर्शकों को शुरू से लेकर आखिर तक सीट पर बांधे रखने में सफल हुई.
13 स्टार्स ने रिजेक्ट की फिल्म
खास बात है कि इस फिल्म को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से पहले कई लोगों को अप्रोच किया गया था.मीडिया रिपोर्ट्स का मानें को हीरा ठाकुर के रोल के लिए 13 एक्टर से कनेक्ट किया गया. लेकिन सभी ने इस फिल्म को करने से साफ इनकाल कर दिया. ये एक्टर थे- गोविंदा, मिथुन चक्रवर्ती, जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, संजय दत्त, शाहरुख खान, आमिर खआन, अक्षय कुमार, अजय देवगन सुनील शेट्टी और सैफ अली खान.