Guess Who: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक पुरानी और धुंधली सी फोटो वायरल हो रही है. इस फोटो में एक शख्स नजर आ रहा है, जो दिखने में काफी बूढ़ा सा लग रहा है. इस शख्स के चेहरे पर लंबी दाढ़ी और मू्ंछ है जो इस शख्स की असली पहचान को और भी छिपा रही है. तो अब आप अपने दिमाग पर जोर डालकर बताइए कि आखिर ये तस्वीर किसकी है. क्या हुआ नहीं पहचान पा रहे आप? चलिए आपकी सहूलियत के लिए बता देते हैं कि यह तस्वीर में छिपा यह शख्स आज की जानी-मानी एक्ट्रेस बन चुकी है और उनकी फिल्मों का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहचान पाए आप?


अगर आप अब भी नहीं पहचान पा रहे हैं तो चलिए हम ही आपको बता दें कि ये फोटो किसी और की नहीं बल्कि विद्या बालन (Vidya Balan) की है और ये फोटो उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की थी.फोटो में विद्या ने दाढ़ी-मूंछ लगाई हुई है जिस वजह से आप उन्हें पहचान नहीं पाएंगे. अगर आप ये सोच रहे हैं कि ये उनका कोई लेटेस्ट लुक है तो बता दें कि ऐसा कुछ भी नहीं है. दरअसल, यह उनकी एक पुरानी तस्वीर है और उन्होंने यह गेटअप एक प्ले के लिए लिया था. ये तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, मेरा पहला और इकलौता स्टेज प्ले. 


 



 


लोगों को पसंद विद्या


विद्या बालन  (Vidya Balan) आए दिन अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. विद्या ने अपनी एक्टिंग के दम पर लोगों के दिलों पर राज किया है. इनका हर लुक फैंस को काफी पसंद भी आता है.


विद्या का करियर


साल 2005 में फिल्म 'परिणिता' ने विद्या बालन  (Vidya Balan) की जिंदगी बदल दी. अपने 13 साल के करियर में विद्या ने बॉलीवुड में अपनी पकड़ मजबूत की. फिल्म 'भूल भुलैया' से लेकर 'द डर्टी पिक्चर' के बोल्ड कैरेक्टर तक, या फिर 'कहानी' की दमदार अदाकार तक विद्या ने अपने हर रोल में जान भर दी. विद्या ने नेशनल अवॉर्ड सहित कई अवॉर्ड अपने नाम किए हैं. साल 2017 में आई विद्या की फिल्म 'तुम्हारी सुलु' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया और एकबार फिर विद्या ने अपने नाम का डंका फिल्म इंडस्ट्री में मचाया. इन दिनों विद्या साउथ और हिंदी फिल्मों के प्रोजेक्ट्स में बिजी चल रही हैं. विद्या ने 2012 में फिल्म प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी की थी और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आज वह लगभग 188 करोड़ की मालकिन हैं.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर