गुलजार साहब का भारत के प्रति अगाध प्यार है: अनुराग कश्यप
फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया में गुलजार पर किये जाने वाले हमलों की निंदा की है और कहा है कि जाने माने गीतकार का देश और लोगों के प्रति अगाध प्यार है।
मुंबई : फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया में गुलजार पर किये जाने वाले हमलों की निंदा की है और कहा है कि जाने माने गीतकार का देश और लोगों के प्रति अगाध प्यार है।
देश में बढ़ती धार्मिक असहिष्णुता के विरोध में लेखकों के साहित्य अकादमी पुरस्कारों को लौटाने पर अपना समर्थन देने के लिए दादा साहेब फाल्के पुरस्कार (81) विजेता गुलजार को नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है। ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के निर्देशक और गुलजार ने ‘नो स्मोकिंग’ और ‘सत्या’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।
कन्नड़ लेखक एम एम कलबुर्गी की हत्या और बौद्धिक लोगों पर बढ़ती घटनाओं के विरोध में कई लेखकों ने अपने अकादमी पुरस्कार लौटा दिये हैं। गुलजार ने कहा था कि हत्या में अकादमी की गलती नहीं है लेकिन लेखक चाहते हैं कि संस्था इस बात को माने और घटना का विरोध करे।