Prasanth Varma On South Super Stars: तेजा सज्जा (Teja Sajja) की 'हनुमान' (HanuMan) के डायरेक्टर प्रशांत वर्मा (Prasanth Varma) इन दिनों अपनी फिल्म की सफलता को काफी एंजॉय कर रहे हैं. प्रशांत वर्मा इसी फिल्म से एक सफल निर्देशक के तौर पर उभरे. इस फिल्म को दर्शकों का बेहद प्यार मिला. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करते हुए 250 से ज्यादा का कलेक्शन किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिल्म में तेजा सज्जा के अलावा अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी सरथकुमार और विनय राय जैसे दमदार कलाकार नजर आ रहे हैं. वहीं, इस फिल्म के एक सीक्वल ‘जय हनुमान’ (Jai HanuMan) की घोषणा की भी गई है, जिसको लेकर फैंस की एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. इसी बीच फिल्म के निर्देशक अपने इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. अपने एक ऐसे ही इंटरव्यू के दौरान निर्देशक ने अब खुलासा किया, 'कैसे उन्होंने फिल्म के लिए राम चरण (Ram Charan), अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) जैसे बड़े सितारों को ऑफर किया, लेकिन कुछ नतीजा नहीं निकला'. 



'हनुमान' डायरेक्टर ने बड़े सितारों के लिए कही ये बात  


प्रशांत वर्मा ने ये भी कहा, 'वे फिलहाल बॉलीवुड प्रस्तावों से बच रहे हैं और अपनी अगली फिल्म पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं'. सिद्धार्थ कन्नन के साथ अपनी बातचीत के दौरान 'हनुमान' के डायरेक्टर प्रशांत वर्मा से साउथ इंडस्ट्री के बड़े सितारों के साथ काम करने के बारे में पूछा गया? जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'मैं स्टार्स के साथ काम करने के खिलाफ नहीं हूं. आमतौर पर बड़े स्टार्स के साथ काम करने में समय लगता है. मैंने कुछ स्टार्स के इंतजार में अपना बहुत समय बर्बाद किया. मैंने अपना बहुत सारा समय खराब किया. उसके बाद मैंने फैसला किया है'. 



'टॉम क्रूज मेरे पास आए' - 'हनुमान' डायरेक्टर


प्रशांत वर्मा ने ये भी कहा, 'ठीक है, चलो बस एक समय सीमा तय कर लेते हैं. इसलिए इस समय सीमा के बाद भले ही टॉम क्रूज़ मेरे पास आए, मुझे जो भी मेरे पास है. उसके साथ आगे बढ़ना चाहिए मैं इंडस्ट्री में स्टार्स के साथ काम करने नहीं आया हूं'. साथ ही उन्होंने खुलासा किया, 'उन्होंने फिल्मों के लिए राम चरण, जूनियर एनटीआर और अल्लू अर्जुन समेत बाकी लोगों से संपर्क किया था'. निर्देशक ने कहा, 'सितारे आमतौर पर बिजी रहते हैं और वे उनके लिए इंतजार नहीं करना चाहते, क्योंकि वे यहां कहानियां बताने के लिए हैं'.