Harsh Varrdhan Kapoor: अनिल कपूर (Anil Kapoor) के बेटे और एक्टर हर्षवर्धन कपूर को हाल ही में सोशल मीडिया ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. हर्षवर्धन कपूर ने इमोशनल होकर अपनी पसंदीदा फुटबॉल टीम मैनचेस्टर यूनाइडेट के बारे में कुछ ट्वीट किए थे, जिसके बाद एक सोशल मीडिया यूजर ने उन्हें पिता के पैसों से जूते खरीदने को लेकर ट्रोल किया. हालांकि, हर्षवर्धन ने इस ट्रोलर को ऐसा करारा जवाब दिया कि उसकी बोलती बंद हो गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, एक ट्रोलर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट किया, जिससें आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए हर्षवर्धन कपूर (Harsh Varrdhan Kapoor) के लिए लिखा, ''कभी एक ढंग की फिल्म कर ले कब तक अपने बाप के पैसे से स्नीकर्स खरीदता रहेगा.


संदीप सिंह का मौनी रॉय पर चौंकाने वाला खुलासा, बोले- 'सुशांत सिंह विवाद के बाद...'


हर्षवर्धन कपूर ने जमकर लगाई लताड़
इस ट्रोलर को करारा जवाब देते हुए हर्षवर्धन कपूर ने जमकर लताड़ लगाई. इस ट्रोलर को जवाब देते हुए हर्षवर्धन कपूर ने लिखा, ''मैं आपकी फिल्में कहां देख सकता हूं? आपने कितनी फिल्में की हैं? मैंने 'रे', 'थार', 'भावेश जोशी' और 'एके बनाम एके', 'मिर्जिया'.. आप कौन हैं? एक अप्रासंगिक हारा हुआ व्यक्ति जो ट्विटर पर कड़वाहट घोल रहा है, जिसने अरब के पैसे से अमीर बनने के बाद सिटी को सपोर्ट करना शुरू कर दिया.''



पहले भी उलझ चुके हैं ट्रोलर के साथ
बता दें कि ये पहली बार नहीं है, जब हर्षवर्धन कपूर ने किसी ट्रोलर की बोलती बंद की है. पिछले साल भी जब महान फुटबॉलर डेविड बेकहम ने अनिल कपूर के घर का दौरा किया तो हर्षवर्धन ने उनके साथ एक फोटो शेयर की थी. तब एक ट्रोलर ने कमेंट करते हुए लिखा था, ''उसने नहीं पूछा कि तू कौन है?'' इस ट्रोलर को जवाब देते हुए हर्षवर्धन कपूर ने लिखा था, ''भाई वो मेरे घर पे आया... तू कौन है?''


'वह सिर्फ नाराज हैं...', संदीप वांगा के पलटवार पर आदिल हुसैन का जवाब


2016 में किया था हर्षवर्धन कपूर बॉलीवुड डेब्यू
बता दें कि हर्षवर्धन कपूर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर के बेटे हैं. हर्षवर्धन की बहनें एक्टर सोनम कपूर और प्रोड्यूसर रिया कपूर हैं. हर्षवर्धव कपूर ने 2016 में राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म 'मिर्जिया' के साथ डेब्यू किया था. हर्षवर्धन आखिरी बार साल 2022 में फिल्म 'थार' में नजर आए थे.