Bollywood Legends: इस फिल्म में हेमा ने निभाया प्रेग्नेंट महिला का किरदार; सचमुच थीं प्रेग्नेंट, देख सकते हैं आप
Hema Malini: नवंबर 1981 में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की पहली बेटी एशा का जन्म हुआ था. इस प्रेग्नेंसी के दौरान हेमा मालिनी ने ऐसी फिल्म थी, जिसमें उनका रोल प्रेग्नेंट महिला का था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त हिट रही...
Hema Malini Films: यूं तो कई बार हुआ है कि प्रेग्नेंट एक्ट्रेसों ने फिल्मों में काम किया है. लेकिन ऐसी बातें अक्सर फिल्म की शूटिंग के बाद में सामने आती रही हैं. अगर फिल्म के एक्टरों-निर्देशक को पता भी होता है, तो वे इस छुपा कर रखते हैं. हीरोइन भी अपनी प्रेग्नेंसी को छुपा कर ही शूटिंग करती है. मगर हेमा मालिनी (Hema Malini) एक दौर में प्रेग्नेंट थीं और उन्होंने फिल्म में शूटिंग की. लेकिन खास बात यह है कि इस फिल्म में उन्होंने प्रेग्नेंट महिला का ही रोल निभाया था. मतलब यह कि फिल्म में जब आप पर्दे या स्क्रीन पर हेमा मालिनी को प्रेग्नेंट महिला के किरदार में देखते हैं, तो वह नकली नहीं बल्कि वास्तविक है. पर्दे पर भी साफ नजर आता है कि वह गर्भवती हैं.
फिल्म की कहानी
निर्देशक एस.वी. राजेंद्र सिंह बाबू की फिल्म मेरी आवाज सुनो में हेमा को यह रोल मिला था और पर्दे पर सचमुच प्रेग्नेंट दिखाई देती हैं. 1981 में आई फिल्म ने टिकट खिड़की पर धूम मचा दी थी. इसमें जितेंद्र (Jeetendra) डबल रोल में थे. इन दो सितारों के साथ फिल्म में परवीन बाबी, रंजीत, कादर खान, शक्ति कपूर जैसे सितारे थे. फिल्म पुलिस और राजनेताओं के आपराधिक गठजोड़ की कहानी थी, जिस पर अच्छा खासा हंगामा मचा था. जितेंद्र एक रोल में बदमाश बने थे और दूसरे रोल में ईमानदार पुलिस अधिकारी. फिल्म की कहानी पुलिस अधिकारी सुशील कुमार (जितेंद्र) की थी, जो अपनी प्रेग्नेंट पत्नी (हेमा मालिनी), विधवा मां और कुंवारी बहन के साथ रहता है.
भयानक अत्याचार
सुशील की बहन को एक व्यक्ति से प्यार होता है और फिर वह एक दिन गायब हो जाती है. सुशील को पता चलता है कि उसकी बहन का अपहरण जिस गैंग ने किया है, उसका प्रेमी उस गैंग से जुड़ा है. आखिरकार वह इस गैंग का पर्दाफाश करने का फैसला करता है, लेकिन खुद मुश्किल में फंस जाता है. फिल्म में जितेंद्र और हेमा मालिनी (Jeetendra Hema Malini Films) पर अपराधियों के द्वारा अत्याचार के ऐसे सीन फिल्माए गए थे कि देखकर रोंगटे खड़े हो जाएं. सेंसर बोर्ड ने इन पर काफी कैंची चलाई. बाद में फिल्म में अपराधियों तथा राजनेताओं के गठजोड़ को दिखाने की वजह से सरकार (Indian Government) ने इस पर बैन (Banned Film In India) लगा दिया. हालांकि बाद में यह हटा लिया गया था. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म खूब देखी और सराही गई थी.