VIDEO: रानू मंडल की बात सुनकर रो पड़े हिमेश रेशमिया, बोले- `मैं बस जरिया हूं`
रानू मंडल (Ranu Mondal) के सॉन्ग लॉन्च के मौके पर म्जूजिक डायरेक्टर, सिंगर और एक्टर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) इतने इमोशनल हो गए कि अपने आंसुओं को बहने से नहीं रोक सके...
नई दिल्ली: इंटरनेट सेंसेशन से बॉलीवुड सिंगर बन चुकीं रानू मंडल (Ranu Mondal) का पहला गाना 'तेरी मेरी कहानी' बुधवार को रिलीज कर दिया गया है. इस मौके पर म्जूजिक डायरेक्टर, सिंगर और एक्टर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) इतने इमोशनल हो गए कि अपने आंसुओं को बहने से नहीं रोक सके.
रानू मंडल (Ranu Mondal) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं लेकिन कुछ दिन पहले हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) ने ही रानू मंडल (Ranu Mondal) के टैलेंट को पहचानकर उन्हें बॉलीवुड डेब्यू का मौका दिया. रानू के गाने की रिकॉर्डिंग के साथ ही यह गाना सबकी जुबान पर छाया है. लेकिन रानू इस गाने इस फेम के लिए खुद को नहीं बल्कि हिमेश को क्रेडिट देती हैं. देखिए यह वीडियो...
वीडियो में हम देख सकते हैं कि कैसे हिमेश की सिर्फ आंखें ही नहीं बल्कि उनका चेहरा भी आंसुओं से भीग गया है. इसकी वजह है रानू की बातें. इवेंट के दौरान रानू ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि उनके जीवन में कैसे चीजें बदली हैं.
उन्होंने हिमेश की तरफ इशारा करते हुए कहा, "मुझे बहुत खुशी मिली है, इनकी वजह से" रानू ने कहा कि वह आभारी हैं कि हिमेश ने उन्हें बड़ा मौका दिया और कहा, "मैं लोगों के प्यार के लिए आभारी हूं. उन्होंने मुझे बहुत प्यार दिया है और मुझे गाने का मौका मिला है.''
यह बात सुनकर हिमेश इमोशनल हो गए और बोले कि वह इस सबके पीछे बस एक माध्यम हैं. सबने मिलकर रानू को स्टार स्वीकार किया है. ईश्वर की मर्जी थी कि रानू स्टार बनें.
बता दें कि हिमेश द्वारा निर्देशित, 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' इस साल 27 दिसंबर को रिलीज होने वाली है फिल्म में हिमेश के अपोजिट सोनिया मान नजर आने वाली हैं.
ये भी देखें: