'डफली वाले...' गाकर रानू मंडल ने मचाया धमाल, नए VIDEO को मिले इतने लाख लाइक!
Advertisement
trendingNow1567365

'डफली वाले...' गाकर रानू मंडल ने मचाया धमाल, नए VIDEO को मिले इतने लाख लाइक!

कभी पेट भरने के लिए स्टेशन पर लता मंगेशकर के नगमे गुनगुनाने वाली रानू मारिया मंडल की कहानी आज पूरे देश में सुर्खियों में छाई है. हिमेश रेशमिया के साथ उनका बॉलीवुड डेब्यू सॉन्ग अभी लोगों की जुबान से उतरा नहीं था कि उनका नया वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है...

फोटो साभार: वीडियो ग्रैब

नई दिल्ली: कभी पेट भरने के लिए स्टेशन पर लता मंगेशकर के नगमे गुनगुनाने वाली रानू मारिया मंडल की कहानी आज पूरे देश में सुर्खियों में छाई है. हिमेश रेशमिया के साथ उनका बॉलीवुड डेब्यू सॉन्ग अभी लोगों की जुबान से उतरा नहीं था कि उनका नया वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में रानू लता जी का ही एक और हिट गाना 'डपली वाले डफली बजा...' गा रही हैं. इस गाने में उनकी आवाज इतनी मीठी लग रही है कि वीडियो को सामने आते ही लाखों लाइक मिल चुके हैं. 

बॉलीवुड के जाने माने म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर हिमेश रेशमिया की जल्द आने वाली  एलबम 'हैप्पी होर्डिं एंड हीर' का गाना 'तेरी मेरी कहानी' गाने के बाद रानू मंडल का यह दूसरा वीडियो है जो इंटरनेट पर वायरल हो गया है. गाने में रानू एक चेयर पर बैठी हैं वहीं उनके आसपास सुनने वाले लोग उन्हें घेरे खडे हैं. सुनिए यह खूबसूरत गीत... 

इस गाने को रानू ने इतनी खूबसूरती से अपनी आवाज में ढाला है कि कई बार उनकी और लता जी की आवाज में अंतर करना मुश्किल हो रहा है. इस वीडियो को अब तक 682K लाइक मिल चुके हैं. वहीं इसे 75 हजार से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है. गौरतलब है कि 'डफली वाले डफली बजा' फिल्म सरगम का है जो साल 1979 में रिलीज हुई थी. यह गाना ऋषि कपूर और जयाप्रदा पर फिल्माया गया है.

इस महिला ने गाया लता मंगेशकर का गीत 'एक प्यार का नगमा', VIDEO हो रहा VIRAL

fallback

बता दें कि बीते दिनों रानू मंडल मुंबई के रेलवे स्टेशन पर अपनी सुरीली आवाज़ में लता मंगेश्कर का फैमस गाना 'एक प्यार का नगमा..' गा रही थीं. किसी ने यह वीडियो टिक टॉक पर अपलोड कर दिया. बस फिर क्या था रानू की किस्मत का पहिया घूमा और सीधे बॉलीवुड पहुंच गया. उसके बाद रानू एक टीवी रियलिटी शो में पहुंची. जहां शो के होस्ट ने रानू से पूछा कि वह क्यों स्टेशन पर बैठकर गा रही थीं. इसके जवाब में रानू ने जो बात बताई उसे सुनकर आपकी आंखें भी नम हो जाएंगी. रानू ने कहा, 'मैं रेल्वे स्टेशन में इसलिए गा रही थी क्योंकि मेरे पास रहने को घर नहीं है, मैं पेट भरने के लिए गाती थी. गाना सुनकर कोई बिस्किट दे देता या कोई खाना या रुपया. ऐसे ही मेरी जिंदगी गुजरती थी.'

हिमेश रेशमिया ने कराई बॉलीवुड एंट्री
बीते गुरुवार को लोगों को तब हैरानी हुई जब रानू मारिया मंडल की अब बॉलीवुड में एंट्री की खबर सामने आई. इस बात की जानकारी हिमेश रेशमिया के इंस्टाग्राम अकाउंट से दी गई. हिमेश रेशमिया ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें रानू हिमेश के साथ स्टूडियो में एक गाना रिकॉर्ड करती नजर आईं. इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news