Horror Film Veerana Actress Missing: हॉरर फिल्म `वीराना` रिलीज होते ही गायब हुई लीड एक्ट्रेस, 35 साल से नहीं है कोई अतापता
Veerana फिल्म ने उस वक्त बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. इस हॉरर फिल्म में जैस्मिन लीड रोल में थीं और वो इस फिल्म की रिलीज के बाद से अब तक लापता हैं.
Veerana Actress Missing: जब भी हॉरर फिल्मों की बात आती है तो फिल्म 'वीराना' (Veerana) का नाम सबसे पहले जहन में आता है. ये फिल्म साल 1988 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. इस फिल्म की कहानी, भूतिया हवेली और फिल्म के एक-एक सीन को इस तरह से फिल्माया गया था कि इसे देखकर लोगों की रूह कांप गई थी. इस फिल्म के सभी किरदार भी काफी हिट हो गए थे. लेकिन क्या आपको पता है इस फिल्म की हीरोइन जैस्मिन (Jasmin) इस फिल्म के बाद लापता हो गई थीं. यहां तक कि वो 35 साल से गुमशुदा हैं.
अचानक गायब हो गईं हीरोइन
'वीराना' (Veerana) फिल्म ने उस वक्त रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी. ये फिल्म उस वक्त 45 लाख रुपये में बनकर तैयार हो गई थी और करीबन 2.7 करोड़ का कलेक्शन किया था. इस फिल्म के रिलीज होते ही फिल्म की हीरोइन जैस्मिन अचानक गायब हो गई थीं. इस बात को 35 साल हो गए हैं. लेकिन बीते इन सालों में उनकी कोई खोज खबर नहीं है. कई लोगों का कहना है कि उन्होंने अंडरवर्ल्ड के साथ कनेक्शन की वजह से अपनी जान दे दी.
गुमनाम है एक्ट्रेस
कुछ लोगों का कहना है कि लंबी बीमारी की वजह से उनकी मौत हो गई तो वहीं कुछ का कहना है कि वो विदेश में रह रही हैं. लेकिन इतना जरूर है कि वो कहां गायब और कहां पर है इसकी जानकारी किसी को नहीं है. खास बात है कि जैस्मिन ने महज 3 फिल्मों में काम किया था. पहली फिल्म विनोद खन्ना के साथ थी जिसका नाम 'सरकारी मेहमान' था और दूसरी फिल्म 'डिवोर्स' थी और आखिरी और तीसरी फिल्म 'वीराना' थी. आपको बता दें, जैस्मिन के अलावा बॉलीवुड के एक और एक्टर हैं जो लंबे वक्त से लापता है. इनका नाम राज किरण है. उनके परिवार वाले 25 साल बाद भी उनका इंतजार कर रहे हैं.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे