नई दिल्ली: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी फिल्म 'हाउसफुल 4 (Housefull 4)' से लगातार बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाए हुए हैं. कमाई के मामले में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से ही जबरदस्त आंकड़े पाए हैं वहीं अब पांचवें दिन ही फिल्म 100 करोड़ का सुनहरा आंकड़ा पार कर चुकी है. मंगलवार को फिल्म की जबरदस्त कमाई सामने आई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिल्म के कलेक्शन बताते हैं कि लोगों को यह फिल्म बेहद पसंद आ रही है. बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार 'हाउसफुल 4' ने पहले दिन जहां कुल 18.50 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 18 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 14.25 और चौथे दिन 34.25 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं अब मंगलवार को फिल्म ने 24 करोड़ रुपए का कलेक्शन करके टोटल 109 करोड़ की कमाई कर ली है. 



फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित फिल्म 'हाउसफुल 4' एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें अक्षय कुमार के अलावा कृति सेनन, रितेश देशमुख, कृति खरबंदा, बॉबी देओल और पूजा भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म में 7 अभिनेताओं के डबल रोल नजर आ रहे हैं. 



बता दें, 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार था. यह फिल्म साजिद नाडियाडवाला की नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत और निर्मित है और फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा सह-निर्मित है.


इसे भी देखें: 



बॉलीवुड की अन्‍य खबरें यहां पढ़ें