Vikram Vedha: ऋतिक-सैफ की विक्रम वेधा आ गई इस ओटीटी पर फ्री, जानिए घर बैठे दर्शकों ने बताया फ्लॉप या हिट
Vikram Vedha On OTT: ओटीटी के दर्शकों के लिए अच्छी खबर है कि ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम अब ओटीटी पर आ गई है. खास बात यह कि फिल्म को प्लेटफॉर्म पर फ्री में देखा जा सकता है. जानिए किस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं फिल्म को और क्या है विक्रम वेधा के बारे में दर्शकों की राय...
Hrithik Roshan Film: बीते कुछ महीनों से फैन्स ऋतिक रोशन की फिल्म विक्रम वेधा के ओटीटी पर होने का रिलीज का इंतजार कर रहे थे. यह इंतजार अब खत्म हो गया है. ऋतिक और सैफ अली खान की यह एक्शन थ्रिलर अब ओटीटी प्लेटफॉर्म जियोसिनेमा पर फ्री स्ट्रीम हो रही है. जो लोग इसे हॉल में नहीं देख पाए थे, वह अब इसे देख सकते हैं. आर. माधवन और विजय सेतुपति की तमिल विक्रम वेधा के इस हिंदी रीमेक को बॉक्स ऑफिस पर सफलता नहीं मिल पाई थी. कुछ आलोचकों की तारीफों के बावजूद फिल्म को दर्शकों ने नकार दिया था. फिल्म के कलेक्शन इसलिए भी नहीं उठ पाए थे क्योंकि मूल फिल्म का हिंदी डब वर्जन पहले ही यूट्यूब तथा इक्का-दुक्का ओटीटी प्लेटफॉर्मों पर लाखों दर्शक देख चुके थे.
तमिल से बेहतर
ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या इस हिंदी विक्रम वेधा को क्या ओटीटी पर प्यार मिलेगा. फिलहाल तो ट्विटर पर इसे लेकर सकारात्मक प्रतिक्रियाएं देखने मिल रही हैं. शुरुआती प्रतिक्रियाओं के अनुसार, विक्रम वेधा को ज्यादातर लोग पसंद कर रहे हैं. खासतौर पर ऋतिक रोशन की परफॉर्मेंस की तारीफ हो रही है. कुछ प्रशंसकों की यह भी राय है कि विक्रम वेधा का हिंदी संस्करण मूल तमिल फिल्म से बेहतर है. कुछ प्रशंसकों ने कहा है कि विक्रम वेधा का सीक्वल बनना चाहिए. आम तौर पर कुछेक नकारात्मक प्रतिक्रियाओं को छोड़कर, कुल मिलाकर, स्ट्रीमिंग दर्शकों ने अब तक विक्रम वेधा को पसंद ही किया है.
माइंड डेम का सिनेमा
कई लोग विक्रम वेधा के सिनेमाघरों में फ्लॉप होने पर हैरान थे. वे चकित थे कि अच्छी स्टारकास्ट के बावजूद फिल्म थियेटरों में क्यों नहीं चली. लंबे समय तक ओटीटी दर्शकों ने इस फिल्म का इंतजार किया और करीब एक पखवाड़े पर यह साफ हुआ कि फिल्म जियोसिनेमा पर आ रही है. अच्छी खबर है यह है कि फिल्म दर्शकों के लिए मुफ्त स्ट्रीम हो रही है. यही वजह है कि इसे ज्यादा से ज्यादा लोग देख रहे हैं. तेलुगु की तरह हिंदी फिल्म का लेखन-निर्देशक पति-पत्नी की जोड़ी पुष्कर-गायत्री ने किया था. फिल्म एक ईमानदार पुलिस वाले विक्रम (सैफ अली खान) और एक खूंखार गैंगस्टर वेधा (ऋतिक रोशन) के इर्द-गिर्द घूमती है. वेधा आत्मसमर्पण करने के बाद विक्रम को अलग-अलग कहानियां सुनाकर उसके साथ माइंड गेम खेलना शुरू करता है. उसका यह खेल पुलिस अफसर को अच्छाई और बुराई को लेकर नए सिरे से सोचने पर मजबूर कर देता है. अंत में क्या होता है, यह आपको फिल्म देख कर ही पता चलेगा.