Video: रिलीज होते ही ट्रेंड लिस्ट में शामिल हुआ `सुपर 30` का ट्रेलर, टीचर बन छाए ऋतिक
ऋतिक रोशन की मोस्ट अवेटेड फिल्म `सुपर 30` का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है. फिल्म का ट्रेलर देखकर लगता है कि ऋतिक रोशन की दो साल की तगड़ी मेहनत बॉक्स ऑफिस पर उन्हें सफलता दिलाने के लिए तैयार है.
नई दिल्ली : बॉलीवुड के हॉर्टथ्रोब ऋतिक रोशन दो साल बाद फिर से बॉक्स ऑफिस पर छाने के लिए तैयार हैं. ऋतिक रोशन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सुपर 30' का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है. ऋतिक रोशन की ये फिल्म बिहार के फेमस टीचर आनंद कुमार के जीवन पर आधारित है जिसमें आनंद कुमार की भूमिका ऋतिक रोशन निभा रहे हैं. विकास बहल द्वारा निर्देशित यह फिल्म 12 जुलाई को रिलीज होगी. फिल्म का ट्रेलर देखकर लगता है कि ऋतिक रोशन की दो साल की तगड़ी मेहनत बॉक्स ऑफिस पर उन्हें सफलता दिलाने के लिए तैयार है.
फिल्म के ट्रेलर को ऋतिक रोशन ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है और एक्टर के अलावा फिल्म की टीम ने भी ट्रेलर को भी पोस्ट किया है.
पटना के चर्चित शिक्षण संस्थान 'सुपर 30' के संस्थापक आनंद कुमार पर बनी बायोपिक 'सुपर 30' जल्द ही रिलीज होने को तैयार है. बता दें कि सोमवार को ऋतिक ने अपने ट्वीट के साथ फिल्म का नया पोस्टर भी साझा किया था. अभिनेता द्वारा फिल्म के बारे में नई जानकारियां साझा करते ही 'सुपर 30' दुनिया की मशहूर फिल्म वेबसाइट आईएमडीबी की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म बन गई है.
'सुपर 30' के नए पोस्टर में जुड़ा विकास बहल का नाम, देखें तस्वीरें
गूगल के टॉप ट्रेंड्स में शामिल हुआ पोस्टर
बता दें कि निर्माण की शुरुआत से ही यह फिल्म लगातार चर्चा में रही है. पिछले साल शिक्षक दिवस के मौके पर पांच सितंबर को इसका पहला पोस्टर जारी किया गया तो फिल्म गूगल के टॉप ट्रेंड्स में शामिल हो गई थी. गूगल ने इस उपलब्धि को मान्यता देते हुए 'सुपर 30' पर एक शॉर्ट वीडियो जारी किया था. वीडियो में सुपर 30 की तर्ज पर एक क्लास को दिखाया गया था, जिसमें एक शिक्षक छात्रों को पढ़ा रहा है. शिक्षक की दाढ़ी को भी वीडियो में दिखाया गया था. उस दौरान ऋ्रतिक रोशन भी इस फिल्म को लेकर गूगल के टॉप सर्च में आ गए थे.